UCC Draft in Uttarakhand: लिव-इन रिलेशनशिप का रजिस्ट्रेशन नहीं कराया, तो होगी 6 महीने की जेल

UCC Draft in Uttarakhand If there is no royal memorial of live-in relationship, then there will be 6 months jail.
UCC Draft in Uttarakhand:
उत्तराखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड कानून बन जाने के बाद लिव इन रिलेशनशिप का रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा l रजिस्ट्रेशन नहीं कराने पर कानून में छह महीने (UCC Draft in Uttarakhand) की सजा का प्रावधान किया गया है l लिव इन में रहने की इच्छा रखनेवाले जोड़े को भी रजिस्ट्रेशन कराना होगा l मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यूनिफॉर्म सिविल कोड विधेयक मंगलवार को सदन के (UCC Draft in Uttarakhand) पटल पर रख दिया है l नए कानून में लिव इन रिलेशनशिप को व्यवस्थित करने के लिए प्रावधान किए गए हैं. 192 पन्नों का यूसीसी विधेयक चार हिस्सों में बंटा हुआ है l यूसीसी विधेयक पर सदन में चर्चा की जाएगी l राज्यपाल की मंजूरी के बाद विधेयक कानून का रूप ले लेगा l
You May Also Like
लिव इन रिलेशनशिप का रजिस्ट्रेशन होगा अनिवार्य
कानून बन जाने के बाद शादी, तलाक, उत्तराधिकार, लिव इन रिलेशनशिप जैसे मसलों पर सभी धर्मों के लिए नियम एकसमान होंगे l विधेयक के सख्त प्रावधानों में लिव इन रिलेशनशिप का रजिस्ट्रेशन कराने की नाकामी से जुड़ा है l नए कानून में लिव इन रिलेशन से जन्म लेनेवाले बच्चों को भी अधिकार दिया गया है. बच्चा पुरुष पार्टनर की संपत्ति में हकदार होगा l लिव इन रिलेशन में आने के बाद महिला को पुरुष पार्टनर धोखा नहीं दे सकता है l महिला पार्टनर पुरुष से भरण-पोषण की मांग के लिए अदालत में दावा पेश कर सकती है l
यूनिफॉर्म सिविल कोड विधेयक में सख्त हैं प्रावधान
नए कानून में लिव इन रिलेशन से पैदा हुए बच्चे को जायज माना गया है l पुरुष पार्टनर को जैविक पिता की तरह बच्चे के भरण पोषण की जिम्मेदारी संभालनी होगी और संपत्ति में भी अधिकार देना होगा lराज्यपाल की मुहर के बाद यूनीफॉर्म सिविल कोड विधेयक कानून बन जाएगा l नया कानून लागू करनेवाला उत्तराखंड देश का पहला राज्य होगा l यूनीफॉर्म सिविल कोड बीजेपी सरकार का चुनावी एजेंडा है l सरकार में आने से पहले बीजेपी यूनिफॉर्म सिविल कोड का जोरशोर से मुद्दा उठाया था l
यह भी पढ़ें- http://UP Rajyasabha Chunav: यूपी में राज्यसभा चुनाव को लेकर सियासत तेज, 10 सीटों के लिए भेजे गए 35 नाम
Hindi khabar App – देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए l हिन्दी ख़बर ऐप