राहुल गांधी के फॉलोअर्स कम होने की शिकायत पर आया Twitter India का जवाब, कहा- हम पर भरोसा रखें

Rahul Gandhi

Rahul Gandhi/ ANI

Share

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ट्विटर फॉलोअर्स कम होने की शिकायत पर ट्विटर की ओर से मामले में जवाब आया है। ट्विटर के हवाले से समाचार एजेंसी ने बताया, ‘‘हम चाहते हैं कि सभी विश्वास रखें कि फॉलोअर्स की संख्या सार्थक और सटीक है। ट्विटर अपने प्लेटफॉर्म पर हेरफेर और स्पैम को लेकर ज़ीरो-टॉलरेंस की नीति अपनाता है।’’

ट्विटर ने आगे कहा, ‘हम बड़े पैमाने पर स्पैम के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं। अच्छी सेवा उपलब्ध कराने और विश्वसनीय अकाउंट का संचालन सुनिश्चित करने के लिए ट्विटर की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं, इसलिए फॉलोअर्स की संख्या में उतार-चढ़ाव हो सकता है।’’

ट्विटर ने आगे कहा, ‘’ट्विटर प्लेटफॉर्म पर हेरफेर व स्पैम करने और नीतियों का उल्लंघन करने के चलते हम हर हफ्ते लाखों अकाउंट हटाते हैं। कुछ अकाउंट पर इसका कम असर तो कुछ पर ज़्यादा असर हो सकता है।’’

राहुल गांधी का पत्र

राहुल गांधी ने 27 दिसंबर को ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल को पत्र लिखा था। उन्होंने लिखा था, ये हैरान करने वाला है कि मेरे ट्विटर फॉलोअर्स की बढ़ोतरी अचानक से रोक दी गई है। पत्र में लिखा है कि दो करोड़ फोलोअर्स के साथ मेरा ट्विटर अकाउंट बहुत सक्रिय रहा है। इसमें हर दिन औसतन आठ से दस हज़ार फॉलोअर्स जुड़ते हैं।’’

उदाहरण के लिए, मई 2021 में ही मेरे अकाउंट में करीब 640,000 नए फॉलोअर्स जुड़े थे। पिछले लगातार कई सालों से जुलाई 2021 तक ऐसा ही चलता आ रहा था। लेकिन, अगस्त 2021 से मेरे नए ट्विटर फॉलोअर्स की औसत संख्या गिरकर करीब ज़ीरो हो गई है।’’

गांधी ने आगे लिखा, ‘’ये उन महीनों के दौरान हुआ जब मैने दिल्ली में एक रेप पीड़िता के परिवार की खराब स्थिति को लेकर आवाज़ उठाई, किसानों के समर्थन में खड़ा हुआ, लखीमपुर खीरी का मामला हो या अन्य मानवाधिकार के मसलों पर सरकार के खिलाफ लड़ाई लड़ी।’’

‘’मुझे ट्विटर इंडिया के कई लोगों ने बताया है कि मेरी आवाज़ दबाने के लिए वो सरकार के दबाव में काम कर रहे हैं। मैं करोड़ों भारतीयों की ओर से लिख रहा हूं कि भारत के विचार के विनाश में ट्विटर को मोहरा ना बनने दिया जाए।’’

हालांकि, ट्विटर के इस जवाब ने राहुल गांधी के अकाउंट के साथ किसी भी तरह की गड़बड़ी होने से इनकार किया है। साथ ही विश्वास बनाए रखने के लिए कहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *