">

PM Modi in Jamui: आज बिहार में PM मोदी, जमुई से करेंगे चुनावी सभा की शुरुआत

PM Modi in Jamui: आज बिहार में PM मोदी, जमुई से करेंगे चुनावी सभा की शुरुआत

Share

PM Modi In Jamui: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार 4 अप्रैल को बिहार के जमुई पहुंचेंगे. जहां पर वह आगामी लोकसभा को लेकर चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी के आगमन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. जिसके तहत चप्पे-चप्पे पर निगरानी के लिए जमुई के खैरा प्रखंड स्थित बल्लोपुर मैदान को पुलिस छावनी में बदल दिया गया है. इसी मैदान में पीएम मोदी सभा को संबोधित करेंगे. जमुई लोकसभा सीट से चिराग पासवान के जीजा अरुण भारती (Arun Bharti) उम्मीदवार हैं.

पीएम मोदी जमुई से करेंगे चुनावी सभा की शुरूआत

लोकसभा चुनाव को लेकर पीएम मोदी आज जमुई से चुनावी जनसभा की शुरूआत करेंगे. वहीं पीएम मोदी के जमुई आगमन को लेकर सम्राट चौधरी ने कहा है कि जमुई की पावन धरती पर पीएम नरेंद्र मोदी का आगमन होने जा रहा है. इस बार बिहार की जनता उन्हें 40 में से 40 सीट जिताकर देगी. जमुई से ही पीएम मोदी की चुनावी सभा की शुरुआत होगी. जमुई को लेकर कहा कि यह स्थल हम लोगों के लिए शुभ रहा है. इस बार उम्मीद है कि पिछला रिकॉर्ड तोड़कर अरुण भारती एनडीए गठबंधन से जीतेंगे.

जनसभा के लिए किए गए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

पीएम मोदी के आगमन को लेकर बल्लोपुर मैदान में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है. इसके लिए पुलिस बल, सैनिक, अर्धसैनिक बल को ड्युटी पर लगाया गया है. सुरक्षा की दृष्टि से 4 अप्रैल को ट्रैफिक रूट चार्ट को तैयार किया गया है. बिना अनुमति के सभा स्थल तक जाने नहीं जा सकेंगे. सुबह 8 बजे से 12 बजे तक सभी प्रकार के वाहनों के परिचालन पर प्रतिबंध है.

ये भी पढ़ें-Rajya Sabha: पूर्व PM मनमोहन सिंह समेत 54 राज्यसभा सांसदों का कार्यकाल खत्म, ये केंद्रीय मंत्री भी हुए रिटायर

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *