Turkey earthquake: तीन हफ्ते बाद फिर से कांपी तुर्की की धरती, पढ़ें पूरी खबर

तुर्किए में भूकंप ने एक बार फिर दिल दहला दिया है। 3 हफ्तों बाद तुर्किए में फिर धरती कांपने से कई इमारतें जमींदोज़ हो गई। आपको बता दें कि तुर्किए में एक बार फिर सोमवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। भूकंप के झटकों की तीव्रता 5.6 थी। रायटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, भूकंप के इस तेज झटके में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि अन्य 69 घायल हो गए।
बचाई गई बाप-बेटी की जान
सोमवार को तुर्की में आए भूकंप का केन्द्र मालत्या प्रांत था। बताया जा रहा है कि इसमें लगभग 29 इमारतें जमींदोज़ हो गई। इस दौरान एक इमारत के मलबे में दबे व्यक्ति को जिंदा निकाला गया। कुछ ही देर बाद वहां से एक लड़की को बाहर निकाला गया, जिसे उस व्यक्ति की बेटी बताया जा रहा है। आपको बता दें कि तुर्की की डिजास्टर एंड इमरजेंसी मैनेजमेंट अथॉरिटी लगातार भूकंप प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव कार्य कर रही है।
तबाही के मंजर में मारे गए 50,000 लोग
तुर्किए में सबसे पहले 6 फरवरी को भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। तुर्किए के 11 प्रांतो में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। तुर्किये में एक के बाद एक भूकंप के 6 झटके महसूस किए गए। 7.8 तीव्रता के भूकंप के बाद 7.5 तीव्रता का दूसरा बड़ा भूकंप आया। दोनों भूकंपों ने तुर्की और सीरिया को कम से कम छह बार जोर-जोर से हिलाया। इनकी तीव्रता इतनी थी कि छोटे-छोटे घरों से लेकर बड़ी-बड़ी इमारतों तक सब खंडहर में तबदील हो गया। हजारों लोग घर से बेघर हो गए। किसी ने रिश्तेदारों को खो दिया तो किसी ने अपना पूरा परिवार खो दिया। सब कुछ तहस-नहस हो गया। माना जा रहा है कि तुर्किए और सीरिया दोनों देशों में आए भूकंप की वजह से 50,000 से अधिक लोगों को जान गवानी पड़ी और लाखों लोग घायल हो गए।
भूकंप से प्रभावित लोगों के जख्म अभी भर भी नहीं पाए थे कि तीन हफ्तों बाद एक बार फिर भूकंप के झटकों ने तुर्किए को हिला दिया।
ये भी पढ़ें: मोबाइल फोन की वजह से हुई ये खतरनाक बीमारी, डाक्टर्स भी हुए हैरान