Tunisha Sharma Suicide Case: 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए Sheezan Khan
टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा की आत्महत्या के मामले में हिरासत में लिए गए एक्टर शीजान मोहम्मद खान की मुश्किलें है कि कम होने का नाम ही नहीं ले रही है । शीजान 31 दिसंबर यानी शनिवार तक पुलिस कस्टडी में थे। अब शीजान खान को न्यायिक हिरासत में ले लिया गया है ।
पुलिस ने शीजान मोहम्मद खान को शनिवार को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। तुनिषा के वकील ने बताया है कि शीजान को चौथी बार कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने शनिवार ने शीजान मोहम्मद खान को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
वह अब 13 जनवरी तक न्यायिक हिरासत में रहेगा। वकील ने आगे कहा कि वह पुलिस जांच से संतुष्ट नहीं हैं और शीजान मोहम्मद खान मजबूत मानसिक स्थिति वाला व्यक्ति है और वह जानबूझकर पासवर्ड नहीं दे रहा है ताकि उसके खिलाफ सबूत ना मिले। शीजान मोहम्मद खान की सीक्रेट गर्लफ्रेंड के सवाल उन्होंने कहा कि इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है लेकिन लव ट्रायंगल जरूर रहा होगा तभी तुनिषा शर्मा ने आत्महत्या की है। वहीं शीजान के वकील ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए है ।