बिजली का बिल होगा न के बराबर, ट्यूलिप टरबाइन से छत को बनाएं पावर हाउस

Tulip Wind Turbine

Tulip Wind Turbine

Share

Tulip Wind Turbine: देश के कई शहरों में बिजली काफी महंगी होने के कारण लोग अपने घर में सोलर पैनल या ट्यूलिप टरबाइन लगवा लेते हैं। सोलर पैनल और ट्यूलिप टरबाइन दोनों से ही इलेक्ट्रिसिटी जेनरेट होती है, जिससे आपका बिजली का बिल न के बराबर आता है। हालांकि, यह दोनों ही अलग-अलग स्रोतों से इलेक्ट्रिसिटी बनाते हैं।

ट्यूलिप टरबाइन

टरबाइन एक ट्यूलिप फूल जैसी शेप-डिजाइन में होता है, जिस वजह से इसका नाम ट्यूलिप टरबाइन रखा गया है। ये विंड पावर को इलेक्ट्रिसिटी में बदलता देता है। इसे सोलर पैनल की तरह सूरज की रोशनी की जरूरत नहीं होती है। ट्यूलिप टरबाइन की मशीन अच्छी हवा वाली जगह पर सही काम करती है। यह इस प्रकार से बनाया गया है कि ये नॉर्मल हवा में भी इलेक्ट्रिसिटी जेनरेट कर सकता हैं। अगर आप चाहे तो ट्यूलिप टरबाइन को अपने घर की छत पर लगा सकते हैं, ये लगभग हर जगह पर कामगर साबित होता है। ट्यूलिप टरबाइन का खर्च उसके साइज के अनुसार रहता है। नॉर्मली ट्यूलिप टरबाइन लगवाने में खर्च 50 हजार से 2 लाख रुपये तक के बीच का खर्चा आ सकता है।

सोलर पैनल

तेज धूप वाली जगह पर सोलर पैनल अच्छा ऑप्शन साबित होता हैं। यदि आपकी एरिया में ज्यादा देर तक धूप नहीं रहती है, तो घर की छत पर सोलर पैनल लगवाना नुकसान का सौदा साबित हो सकता है। धूप कम आने की वजह से सोलर पैनल कम ही इलेक्ट्रिसिटी जेनरेट कर पाता है। उड़ीसा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ जैसे इलाके लिए सोलर पैनल लगवाना एक अच्छा ऑप्शन साबित होता हैं।  

यह भी पढ़ें : पहले मिठाई फिर दवाई…अस्पतालों के चक्कर लगाने से बचें, इस दीपावली खानपान का ध्यान रखें

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

अन्य खबरें