Jharkhand: नशे में धुत युवक ने अपने ही हाथों उजाड़ा अपना परिवार

Triple Murder
Triple Murder: झारखंड में एक युवक ने नशे में अपना ही परिवार उजाड़ दिया. फिलहाल युवक पुलिस गिरफ्त में है. बताया गया कि युवक नशे का आदी था. इसी के चलते उसका अपनी पत्नी से झगड़ा हुआ. झगड़े के दौरान युवक ने अपनी पत्नी और दोनों बेटियों को कुल्हाड़ी से काटकर मौत के घाट उतार दिया.
मामला झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के चाईबासा में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लादूराबासा गांव का बताया जा रहा है. यहां एक युवक गुरु चरण पाडेया नशे में धुत होकर अपने घर पहुंचा. आरोपी नशे का लती था. घर पहुंचने पर नशे की आदत को लेकर उसकी अपनी पत्नी से कहासुनी हुई।
आरोप है कि इस युवक भड़क गया और उसने कुल्हाड़ी से अपनी पत्नी जानो बुडीउली को मौत के घाट उतार दिया. युवक यहीं नहीं रुका इसके बाद उसने अपनी बेटियों 5 साल की रेणुका पाडेया और एक साल की सुमी पाडेया को भी कुल्हाड़ी से काट डाला.
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं आरोपी शख्स को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया. इस मामले में पुलिस आसपास के लोगों से भी युवक और उसकी पत्नी के बारे में पूछताछ कर रही है.
यह भी पढ़ें: डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने पटना में हुए सड़क हादसे पर जताया शोक
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप