Biharराजनीति

Bihar : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दी भारत रत्न मौलाना अबुल कलाम आजाद को श्रद्धांजलि

Tribute to Maulana Abul Kalam : भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री भारत रत्न मौलाना अबुल कलाम आजाद जी की जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नेहरू पथ, पुनाईचक स्थित मौलाना अबुल कलाम आजाद स्मृति स्मारक का लोकार्पण किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने भारत रत्न मौलाना अबुल कलाम आजाद के चित्र पर माल्यार्पण कर अपनी श्रद्धांजलि दी।

कार्यक्रम के दौरान भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि ने भारत रत्न मौलाना अबुल कलाम आजाद द्वारा लिखित पुस्तक ‘आजादी की कहानी’ मुख्यमंत्री को भेंट की।

इस अवसर पर जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, भवन निर्माण मंत्री जयंत राज, मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन मंत्री रत्नेश सादा, सांसद संजय कुमार झा, विधान पार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी, विधान पार्षद डॉ० खालिद अनवर, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ सहित अन्य ने भी भारत रत्न स्व० मौलाना अबुल कलाम आजाद जी के चित्र पर माल्यार्पण कर अपनी श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के कलाकारों द्वारा भजन-कीर्तन, बिहार गीत एवं देशभक्ति गीत का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।

रिपोर्टः संजीव राय, ब्यूरोचीफ, बिहार

यह भी पढ़ें : ‘कोई भी धर्म ऐसी किसी गतिविधि को बढ़ावा नहीं देता है जो प्रदूषण को बढ़ावा देती हो’

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button