
Travelling Ideas: जून, जुलाई और अगस्त ये तीन महीने ऐसे होते हैं जिनमें छुट्टियां बहुत ज्यादा होती है. आमतौर पर इन्हीं महीनों में गर्मी की छुट्टियां होती है, कई MNCs या बड़े कंपनियों में year end भी होता है. अगस्त का महीना भी कई त्योहारों से और छुट्टियों से भरा रहता है . इसलिए ज्यादातर लोग घूमने का प्लान बनाते हैं. घूमने की बात जब भी आती है तो पहाड़, खूबसूरत वादियां और हिल स्टेशन हमेशा हमारी लिस्ट में टॉप पर रहते हैं.
इन जगहों पर ट्रैवल करने से बचें
लेकिन आपको बता दें कि जून और जुलाई के महीने में मॉनसून आ जाता है ऐसे में इन हिल स्टेशन्स पर जाना आपके लिए काफी खतरनाक साबित हो सकता है क्योंकि मॉनसून के दौरान यहां अत्यधिक मात्रा में बारिश होती है. तो चलिए हम आपको कुछ ऐसी जगहों के बारे में बता रहे हैं जहां आपको बारिश के महीने में बिल्कुल भी नहीं जाना चाहिए –
बारिश कर सकती है ट्रिप खराब
असम – असम काफी खूबसूरत जगह है. यहां के टूरिस्ट प्लेस, यहां के लोग, यहां के पारंपरिक रिती-रिवाज मन मोह लेते हैं. असम में पिछले कुछ सालों से बहुत बारिश हो रही है. यहां हर साल बाढ़ आती है और यहां के कई जिलें, कई गांव बाढ़ की चपेट में आ जाते है इसलिए असम को बारिश के सीजन में टूरिस्ट्स के लिए बंद कर दिया जाता है.
हिमाचल प्रदेश – पहाड़ों में मॉनसून के दौरान लैंडस्लाइड आना काफी आम होता है. लेकिन इसके बावजूद भी लोग मॉनसून में पहाड़ों पर घूमने का प्लान बनाते हैं. पहाड़ों में लैंडस्लाइड के दौरान आपको कई घंटों तक जाम में फंसना पड़ सकता है. तो अगर आप आपदा का शिकार नहीं होना चाहते तो बारिश के दौरान हिमाचल प्रदेश जाने से बचें.
नैनीताल – टूरिस्ट के लिए नैनीताल फेमस है. बारिश के दिनों में नैनीताल की खूबसूरती में चार चांद लग जाता है. बड़ी संख्या में लोग यहां घूमने आते हैं. इसे झीलों का शहर कहा जाता है. कम बजट में घूमने के लिए नैनीताल, शिमला और ऋषिकेश बेहतरीन जगह हैं. इसके चलते अगस्त महीने में बड़ी संख्या में पर्यटक नैनीताल पहुंचते हैं. इससे आप परेशान हो सकते हैं.