Noida Accident News: ग्रेटर नोएडा में दर्दनाक हादसा, रोडवेज बस ने 7 लोगों को कुचला, 4 की मौत
ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) तेज रफ्तार रोडवेज बस का कहर देखने को मिला जहां एक बस ने 7 लोगों को टक्कर मार दी, जिसमें 4 की मौत हो गई है जबकि 3 लोग घायल हो गए हैं तीनों घायलों का हालत नाजुक बनी हुई है, जिन्हें दिल्ली के अस्पताल में रेफर कर दिया है। ये हादसा NH-91 पर हुआ, जहां कंपनी से काम कर लौट रहे कर्मचारियों को बस ने टक्कर मार दी। ये बस बदायूं से नोएडा की तरफ जा रही थी। हादसे के बाद रोडवेज बस का ड्राइवर बस छोड़कर मौके से फरार हो गया।
पुलिस के मुताबिक ये सभी लोग ग्रेटर नोएडा के थाना बादलपुर क्षेत्र में स्थित होंडा मोटर कंपनी के कर्मचारी थे। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए दिल्ली के हायर सेंटर में रेफर किया गया। पुलिस ने मृतकों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और बस को कब्जे में लेकर ड्राइवर की तलाश की जा रही है।
ये दर्दनाक हादसा बादलपुर थाना क्षेत्र के NH-91 पर हुआ. जहां स्थित होंडा मोटर कंपनी के कर्मचारी रात को 11.30 बजे शिफ्ट खत्म होने के बाद घर लौट रहे थे। उसी समय नोएडा डिपो की बस जो दादरी से नोएडा की तरफ जा रही थी तेज रफ्तार में आई और 7 कर्मचारियों को रौंद दिया। हादसे के बाद वहां पर अफरा-तफरी मच गई, सूचना मिलते ही थाना बादलपुर की पुलिस और अधिकारी मौके पर पहुंच गये। एडिशनल डीसीपी नोएडा सेंट्रल विशाल पांडे ने बताया बस की चपेट में आने के बाद तीन लोगों की मौत मौके पर ही हो गई, एक की मौत इलाज के दौरान हुई है। मृतकों के नाम संकेश्वर कुमार, मोहरी कुमार, सतीश और गोपाल है, जबकि अनुज, धर्मवीर और संदीप गंभीर रूप से घायल हो गए।