गंगोत्री हाईवे के पास हुआ दर्दनाक हादसा, नदी में वाहन गिरने से चार लोगों की मौत, तीन घायल

उत्तरकाशी जिले में गंगोत्री हाईवे पर सैंजी में आर्य विहार आश्रम के पास एक कार नदी में गिर गई। कार में छह लोग सवार थे. उनमें से चार की मौत हो गई. दो घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
बताया गया कि शुक्रवार शाम गंगोत्री हाईवे के पास एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पुलिस, एसडीआरएफ टीम और जिला अस्पताल से एंबुलेंस मौके पर पहुंची। इस घटना में तीन लोगों की तत्काल मौत हो गई. इस बीच तीन लोगों को अस्पताल ले जाया गया. इनमें से एक की इलाज के दौरान मौत हो गई. दो अन्य घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ें- उत्तराखंड में भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी, धामी सरकार ने सभी डीएम को किया अलर्ट