व्यापारी और किसान, सभी भारत सरकार की गलत नीतियों का शिकार- राहुल गांधी

गुरूवार को एक मीडिया रिपोर्ट को ट्वीट करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लिखा है कि ‘व्यापारी लोग हों या किसान- सभी भारत सरकार की ख़राब नीतियों का शिकार हैं। अर्थव्यवस्था की मरम्मत करो। ज़िंदगियां बचाओ।’
दरअसल, मीडिया रिपोर्टस् में ये जानकारी दी गई थी कि साल 2020 में किसानों से ज्यादा व्यापारी वर्ग के लोगों ने आत्महत्या की है।
रिपोर्ट में नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो का हवाला दिया था। जिसमें बताया गया था कि साल 2020 में 11,716 व्यापारियों ने और 10,677 किसानों ने आत्महत्या की थी।