Toyota ने अपनी नई Innova Hycross को भारतीय बाजार में किया लॉन्च, जानें कीमत

भारतीय बाजार में प्रतिदिन SUV और 7 सीटर कारों का डिमांड लगातार बढ़ता ही जा रहा है। बता दें इसलिए सभी कार निर्माता कंपनियां लगातार भारतीय बाजारों में एक से एक बेहतरीन कारों के मॉडल लॉन्च करने की तैयारी में जुटी हुई है। ऐसे में टोयोटा ने अपनी ऑल न्यू INNOVA HYCROSS एमपीवी भारत में लॉन्च कर दी गई है। वहीं इस कार के लिए जनवरी 2023 से बुकिंग की शुरूआत हो जाएगी। हालांकि उसी दौरान कार की कीमत की भी घोषणा की जाएगी। बता दें हाल ही में इस कार का सबसे पहले इंडोनेशिया में लॉन्च किया गया है। इसे इंडोनेशिया के मार्केट में इनोवा जेनिक्स (Innova Zenix) नाम से लॉन्च किया गया था।
क्या होगी इसकी खासियत
HYCROSS एक पूरी तरह से नया मॉडल है और मोनोकोक निर्माण पर आधारित पहली इनोवा होगी। इसमें एक दमदार हाइब्रिड पावरप्लांट का विकल्प भी मिलता है। इसके साथ ही हाइक्रॉस हाइब्रिड ने 21.1kpl की फ्यूल एफिसिएंशी का दावा किया है। वहीं मोनोकोक निर्माण पर आधारित पहला इनोवा मॉडल होने वाला है। इसके साथ ही भारत में टोयोटा की ADAS तकनीक की शुरुआत इस कार से होती है।