J&K : रामबन में राहुल गांधी की चुनावी हुंकार, ‘राज्य का दर्जा वापस दिलवाकर रहेंगे’
J&K : लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस सांसद राहुल गांधी जम्मू कश्मीर के रामबन पहुंचे, इस दौरान उन्होंने महारैली को संबोधित किया।
‘जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा वापस करना होगा’
राहुल गांधी ने कहा, “…पहली बार देश के एक राज्य को केंद्र शासित प्रदेश बनाकर लोगों के अधिकार छीने गए। सबसे पहले जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा वापस करना होगा क्योंकि सिर्फ आपका राज्य ही नहीं छीना गया है, आपसे आपके अधिकार, आपकी संपत्ति, सब कुछ छीना जा रहा है। 1947 में हमने राजाओं को हटाकर लोकतांत्रिक सरकार बनाई, देश को संविधान दिया।
राहुल गांधी ने कहा आज जम्मू-कश्मीर में एक राजा बैठा है, उसका नाम उपराज्यपाल है लेकिन वो राजा है। आपकी संपत्ति आपसे छीनकर बाहर के लोगों को दी जा रही है… हमारा पहला कदम जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा वापस दिलाना होगा, हम चाहते थे कि चुनाव से पहले आपको राज्य का दर्जा मिले और फिर चुनाव हों लेकिन भाजपा ये नहीं चाहती… भाजपा चाहे या न चाहे INDIA गठबंधन इतना दबाव डालेगी कि जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा देना ही होगा।”
‘जम्मू कश्मीर में कांग्रेस पार्टी की गठबंधन की सरकार आने वाली है’
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, “एक बात तो मान लीजिए कि यहां कांग्रेस पार्टी की गठबंधन की सरकार आने वाली है। यह निश्चित है यह होने जा रहा है। हमारा पहला काम सभी सरकारी रिक्तियों को भरना और आयु सीमा को 40 साल करना होगा। हम दैनिक वेतन भोगियों को नियमित और स्थायी करेंगे और उनकी आय बढ़ाएंगे…”
‘मोदी सरकार ने पूरे देश में बेरोजगारी फैलाई’
राहुल गांधी ने बेरोजगारी के मुद्दे पर भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने पूरे देश में बेरोजगारी फैलाई। आपने अदाणी जी का नाम सुना है, वो मोदी जी के मित्र हैं। संसद में मुझे कहा कि मैं अदाणी और अंबानी का नाम नहीं ले सकता। तो मैंने कहा कि कुछ न कुछ तो कहना पड़ेगा, तो मैंने ए-वन, ए-टू नाम दिया है।
‘हमारा पहला कदम जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा वापस दिलाना होगा’
राहुल गांधी ने कहा कि आजादी के बाद हमने राजाओं को हटाकर जम्मू-कश्मीर में लोकतांत्रिक सरकार बनाई। हमने देश को संविधान दिया। आज जम्मू-कश्मीर में फिर एलजी के रूप में राजा बैठा है। नाम एलजी है लेकिन काम राजाओं की तरह है। आपका धन आपसे छीना जा रहा है और बाहर के लोगों को दिया जा रहै। चाहे कांट्रेक्ट हो या कुछ और। हमारा पहला कदम जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा वापस दिलाना होगा। हम चाहते थे कि चुनाव से पहले आपको राज्य का दर्जा मिले, लेकिन भाजपा ऐसा नहीं चाहती।
ये भी पढ़ें: Chhattisgarh : दंतेवाड़ा – बीजापुर सरहद पर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़, 9 नक्सली ढेर
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐ