यश की “Toxic” का एक खास वीडियो जारी, लोग बोले “Monster is Back”
Toxic Yash Birthday: यश की नई फिल्म टॉक्सिक को लेकर पिछले कुछ दिनों से काफी उत्साह बना हुआ है। उनके जन्मदिन के खास मौके पर मेकर्स ने फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया। फिल्म का एक खास वीडियो जारी किया गया, जिसमें यश का पहला लुक सामने आया। 59 सेकंड के इस वीडियो ने फैंस को और ज्यादा उत्साहित कर दिया है।
वीडियो को “बर्थडे पीक” नाम दिया गया है और यह यश की धमाकेदार एंट्री के साथ शुरू होता है। वीडियो में यश एक लंबी कार से बाहर आते हैं और उनके बैकग्राउंड म्यूजिक ने फैंस का दिल जीत लिया है। इस शानदार झलक में यश का लुक बेहद दमदार है। सफेद कोट-पैंट, सिर पर हैट और कान में बाली के साथ उनकी किलर एंट्री ने सभी को KGF के रॉकी भाई की याद दिला दी। हालांकि, इस बार उनका अंदाज थोड़ा अलग और नया नजर आ रहा है।
शानदार एंट्री और लुक रिवील
फिल्म का यह सीन किसी कैसीनो का प्रतीत होता है, जहां चारों तरफ लड़कियां ही नजर आ रही हैं। यश की शानदार एंट्री और 32वें सेकंड पर उनका लुक रिवील किया जाता है। लंबे समय के बाद बड़े पर्दे पर यश को देखकर फैंस में जबरदस्त क्रेज है। यह वीडियो खासतौर पर यश के जन्मदिन पर रिलीज किया गया, जिसे फैंस एक ट्रीट की तरह एन्जॉय कर रहे हैं।
वीडियो के अंत में “हैप्पी बर्थडे रॉकिंग स्टार यश” लिखा हुआ नजर आता है। इसे रिलीज के कुछ ही समय में हजारों व्यूज और कमेंट्स मिल चुके हैं। फैंस ने वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, “मॉन्स्टर इज बैक” और “हॉलीवुड डेंजर में है”। वहीं, किसी ने यह भी कहा, “2000 करोड़ रुपए लोड हो रहे हैं।”
यह फिल्म यश की KGF 2 के बाद पहली फिल्म है, जिससे फैंस को काफी उम्मीदें हैं। गीतू मोहनदास द्वारा निर्देशित टॉक्सिक को दिसंबर में रिलीज करने की योजना है, लेकिन इसकी तारीख अभी तय नहीं हुई है। इस खास वीडियो से यह साफ है कि फिल्म में जबरदस्त एक्शन और शानदार कहानी देखने को मिलेगी। फैंस बेसब्री से इसका इंतजार कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें : इब्राहिम अली खान ने श्रीलीला को लगाया गले, दोनों की जोड़ी ने बटोरी सुर्खियां
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप