कल पीएम मोदी श्रीला भक्तिवेदांता स्वामी प्रभुपाद जी की 125वीं जयंती के अवसर पर 125 रूपए के विशेष स्मारक सिक्के करेंगे जारी
नई दिल्ली: कल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) श्रीला भक्तिवेदांता स्वामी प्रभुपाद (Srila Bhaktivedanta Swami Prabhupada) जी की 125वीं जयंती के अवसर पर 125 रूपए के विशेष स्मारक सिक्के जारी करेंगे। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस विशेष स्मारक सिक्के को कल शाम वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए जारी करेंगे। साथ ही वहां के उपस्थित समूह को भी संबोधित करेंगे।
मालूम हो कि इस अवसर पर केन्द्रीय संस्कृति मंत्री जी कृष्ण रेड्डी उपस्थित रहेंगे। श्रील भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद ने इस्कॉन की स्थापना की थी जिसे हरे कृष्ण आंदोलन के रूप में भी जाना जाता है। इस्कॉन ने भगवद गीता और अन्य वैदिक साहित्य का उन्यासी भाषाओं में अनुवाद कराया है और इस तरह विश्वभर में वैदिक साहित्य के प्रचार-प्रसार में अत्यन्त महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है।
जानकारी के अनुसार, भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद जी ने एक सौ से अधिक मंदिरों की स्थापना करी थी। इसके अलावा विश्व को भक्ति योग के मार्ग की शिक्षा देने के लिए कई पुस्तकें लिखीं भी थी।