अगले दो महीनों तक यूं ही रूलाएंगे टमाटर के भाव- क्रिसिल रिसर्च

पिछले कुछ वक्त से टमाटर के भाव आसमान छू रहे हैं। देश के अलग-अलग हिस्सों में टमाटर 40 से 80 रूपये तक बिक रहा है।
क्रिसिल रिसर्च के मुताबिक, बेमौसम बरसात के कारण भारत के कई हिस्सों में सब्ज़ियों की क़ीमतें लगातार आसमान छू रही हैं। क्रिसिल रिसर्च की रिपोर्ट के अनुसार, अगले दो महीनों तक टमाटर की क़ीमतों में कोई कमी नहीं आएगी।
टमाटर की सबसे अच्छी उपज देश में कर्नाटक में होती है लेकिन यहाँ की स्थिति भी काफी गंभीर बनी हुई है। सब्ज़ियों को महाराष्ट्र के नासिक से भेजा जा रहा है। क्रिसिल रिसर्च के मुताबिक कर्नाटक में भारी बारिश के कारण फसलों को काफ़ी नुक़सान पहुंचा है।
इसके अलावा आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र में भी यही हाल है जबकि अक्टूबर से दिसंबर के महीनों में सब्ज़ियों की आपूर्ति में इन राज्यों की सबसे अहम भूमिका रहती है।
मिल रही जानकारी के अनुसार, सब्ज़ियों की क़ीमतों में 25 नवंबर तक 142 फ़ीसदी की इजाफा हुआ है और अगले दो महीनों तक क़ीमतों में कमी आने के कोई आसार नहीं है।
जनवरी से मध्य प्रदेश, राजस्थान से सब्ज़ियां बाज़ारों में आएंगी, उसके बाद ही ऊंची क़ीमतों से राहत मिल सकेगी। फिलहाल टमाटर 40 से 80 रुपए किलो मिल रहा है। टमाटर की नई फसल के आने पर 30 प्रतिशत तक क़ीमत कम होगी।