दिल्ली में टमाटर 100 रुपये प्रतिकिलो के पार : टमाटर खाना है… तो कमाकर ही खाना है…

Tomato Price increase : शायद ही कोई ऐसा फिल्मों का दीवाना होगा जिसने आमिर खान अभिनीत ‘three idiots’ फिल्म न देखी हो. वैसे तो उस फिल्म के कई डायलॉग लोगों के सिर चढ़कर बोले… लेकिन एक सीन में जब राजू की मां कहती है कि ‘बेटा पनीर तो कुछ दिनों बाद सुनार की दुकान पर मिलेगा…’. दरअसल वो इस दौरान फिल्म में महंगी होती सब्जियों के दाम के बारे में बात कर रही थीं. खैर पनीर का तो पता नहीं लेकिन अब टमाटर की कीमतें देखकर तो यही लग रहा है कि टमाटर खाना है तो फिर बस कमाकर खाना है. मतलब यह कि पहले टमाटर कभी इतना सस्ता होता था कि आप सब्जी खरीदते हुए एक आध टमाटर अगर सब्जी वाले की दुकान से उठाकर खा भी लो तो वो कुछ नहीं कहता था. अब ऐसी हिमाकत मत करिएगा.
क्योंकि अगर आपने गलती से भी ऐसे ही एक टमाटर उठा लिया तो सब्जी वाले का हलक सूख जाएगा या उसका दिमाग भन्ना गया तो वो आपको कहीं भला बुरा न सुनाने लगे. मतलब यह कि आप टमाटर की सही कीमत अदा करके उसे खरीदिए और फिर खाइए.
रसोई का बजट पूरी तरह हिल गया
ऐसा इसलिए क्योंकि इन दिनों टमाटर के दाम में जो तेजी देखने को मिली से उससे आम जनता की रसोई का बजट पूरी तरह हिल गया है. आलू के बाद टमाटर भी एक ऐसी सब्जी से जिसे आम चाहें जिस सब्जी या दाल में मिला दें… ये स्वाद बढ़ा ही देता है. लेकिन ये खट्टा टमाटर अब आपके दांत खट्टे करने को आतुर है. दिल्ली में टमाटर के रिटेल रेट 100 रुपये और कहीं कहीं तो उसके पार पहुंच चुके हैं.
24 घंटे में 20 रुपये प्रतिकिलो तक बढ़े रेट
बात अगर बीते 24 घंटों की करें तो इस बीच ही टमाटर के रेट में 20 रुपये तक की तेजी देखने को मिली है. वहीं थोक में भी इसके दामों में 10 रुपये तक का इजाफा हुआ है. जानकारों के अनुसार कम डिमांड और त्योहार पर ज्यादा सप्लाई की वजह से ऐसा हो रहा है.
एक महीने में 27 रुपये तक की तेजी
मिनिस्ट्री ऑफ कंज्यूमर अफेयर्स के आंकड़ों के अनुसार बीते एक महीने में टमाटर के दामों में 27 रुपये तक की तेजी आई है. देश की राजधानी में शनिवार को टमाटर की कीमतें 100 रुपये के पार पहुंच गईं. एक दिन यह रिटेल कीमत 80 रुपये तक थी. सब्जी के खुदरा व्यापारियों की मानें तो आने वाले दिनों में इसकी कीमत 120 या उसके पार भी जा सकती हैं.
थोक मंडी में भी बढ़े दाम
वहीं थोक मंडी में भी टमाटर की कीमत 70 रुपये प्रतिकिलो से 80 रुपये प्रतिकिलो तक थीं. जानकार बताते हैं कि इस बार हीट वेव की वजह से और फिर बारिश न होने की वजह से टमाटर की फसल को नुकसान हुआ. इसके बाद लगातार हुई बारिश से भी फसल प्रभावित हुई. यही वजह है कि टमाटर के रेट बढ़ गए. 30 सितंबर से अब तक ही टमाटर के थोक रेट में सात रुपये तक की वृद्धि देखने को मिली है.
यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र : वाशिम में गरजे पीएम मोदी, बोले… ‘ड्रग्स रैकेट का सरगना निकला कांग्रेस का एक नेता…’
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप