तेलंगाना के किसान को टमाटर ने बनाया करोड़पति, 1 महीने में कमा लिया दो करोड़ रुपया
टमाटर की कीमतें दिन- प्रतिदिन आसमान छू रहीं हैं। कीमतें बढ़ने से आम आदमी का बजट बिगड़ है। लेकिन आपको जानकर ये हैरानी होगी की यही टमाटर करोड़पति बनने का जरिया बन गया है। दरअसल हाल ही में किसानों द्वारा टमाटर बेचकर अमीर बनने की कई खबरें आई हैं। इसी कड़ी में अब टमाटर तेलंगाना के किसानों के लिए सोना साबित हुआ है। आपको बतातें चलें तेलंगाना का एक किसान टमाटर बेचकर करोड़पति बन गया है। उन्होंने पिछले एक महीने में करीब 8 हजार टमाटर की क्रेट बेचकर 1.8 करोड़ रुपये कमाए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, किसान का दावा है कि सीजन के अंत तक वह टमाटर बेचकर करीब 2.5 करोड़ रुपये कमा लेगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस किसान ने 8 एकड़ जमीन में अच्छे गुणवत्ता वाले टमाटर की खेती की थी। चूंकि बाजारों में टमाटर की कीमतें अधिक हैं, इसलिए उसे इसके दाम भी अच्छे मिले।इस किसान ने एक महीने में टमाटर बेचकर 1.8 करोड़ रुपये कमाए हैं।
आपको बतातें चलें कौडिपल्ली गांव के 40 वर्षीय बी महिपाल रेड्डी नामक किसान के पास 100 एकड़ जमीन है, जिसमें से 40 एकड़ जमीन में वे सब्जियां और टमाटर और बाकी पर धान लगाते हैं। इस सीजन उन्होंने 15 अप्रैल से 8 एकड़ में टमाटर उगाए और 15 जून को उपज प्राप्त करना शुरू किया। रेड्डी की उपज ए ग्रेड और पर्याप्त थी क्योंकि उन्होंने फसल को किसी भी मौसम से संबंधित परिवर्तनों से बचाने के लिए जाल का इस्तेमाल किया था।
महिपाल बताते हैं कि उन्हें धान की खेती में फायदा नहीं हुआ। इसके बाद उन्होंने 15 अप्रैल को ही टमाटर की फसल लगाई थी। उन्होंने 8 एकड़ में टमाटर लगाए थे। 15 जून को फसल पकने के बाद वे टमाटरों को बाजार में ले आए थे। महिपाल ने टमाटर की खेती में 16 लाख रुपए लगाए थे। खेत में अभी करीब 40 फीसदी फसल बची है।100 रुपए प्रति किलो के भाव से बेचे टमाटर। महिपाल रेड्डी ने हैदराबाद के बाजार में टमाटर बेचकर मुनाफा कमाया। आंध्र प्रदेश से हैदराबाद में टमाटर की सप्लाई कम है। महिपाल ने बाजार में टमाटर भेजना शुरू कर दिया । उन्होंने 100 रुपए प्रति किलो के हिसाब से टमाटर बेचे और 15 दिन में करीब सवा करोड़ रुपए कमा लिए। चंडी गढ़ में 350 रुपए किलो तक बिके टमाटर। चंडीगढ़ के फुटकर बाजार में टमाटर के भाव 350 रुपए किलो तक पहुंच गए। फिलहाल में 200 रुपए प्रति किलो के ऊपर दाम है। वहीं गाजियाबाद में टमाटर के दाम 200 रुपए प्रति किलो पहुंच गए हैं। देश में ज्यादातर शहरों में टमाटर 100 रुपए प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है।
आपको बतातें चलें बीते तीन सालों में भी बारिश में टमाटर के दामों में बढ़ोतरी का ट्रेंड दिखा है। पिछले साल यानी 2022 के जून महीने में टमाटर के दाम 60-70 रुपए किलो तक पहुंच गए थे। इससे पहले 2021 में दाम 100 रुपए और 2020 में दाम 70-80 रुपए प्रति किलो के करीब पहुंच गए थे।
ये भी पढ़ें: नागरिकता छोड़ रहे हैं भारतीय, सबसे ज्यादा लोग अमेरिका गए