Tokyo Olympics 2021: बॉक्सिंग में बड़ा झटका, दिग्गज बॉक्सर मैरी कॉम आउट, सोशल मीडिया पर विकेटकीपर रिद्धिमान साहा, पूर्व फुटबॉलर बाईचुंग भूटिया बढ़ा रहे हैं बॉक्सर लोवलीना का मनोबल

Lovelina Borgohain

Share

नई दिल्ली: दिग्गज बॉक्सर मैरीकॉम टोक्यो ओलंपिक से बाहर हो गई है। जिसके बाद बाईचुंग भूटिया और रिद्धिमान साहा सोशल मीडिया प्लेटफार्म Koo पर बॉक्सर लोवलीना को शुभकामनाएं दे रहे हैं। नेशनल एमसी मैरीकॉम 51 किलोग्राम कैटेगरी के प्री क्वार्टर फाइनल में कोलंबिया की इंग्रिट लोरेना वलेंसिया से हार कर पदक की रेस से बाहर हो गई हैं।

इस खबर के आते ही सोशल मीडिया पर हलचल तेज़ हो गई है। हलचल दो बातों को लेकर, एक कि मैरीकॉम का ओलंपिक से आउट होना भारत के लिए बड़ा झटका है। दूसरा, अब सबकी निगाहें बॉक्सर लोवलीना पर टिक गई हैं। क्योंकि वो मुकाबलें में लगातार बनी हुई हैं। इसी को देखते हुए क्रिकेटर रिद्धिमान साहा और पूर्व फुटबॉल कप्तान बाईचुंग भूटिया बॉक्सर लोवलीना का उत्साह बढ़ा रहे हैं।

युवा बॉक्सर को मनोबल न टूटे और और देश के लिए पदक की उम्मीद कायम रखने के लिए सोशल मीडिया पर लगातार पोस्ट किए जा रहे हैं।

https://embed.kooapp.com/embedKoo?kooId=35a27e71-c65d-4834-b9e2-c7a1ae771c0e

बाईचुंग भूटिया ने Koo पर पोस्ट करते हुए लिखा, लोवलीना, भारत की बेटी करेंगी देश का का नाम ऊँचा। # #Cheer4Lovlina#লভলিনাৰবাবেউল্লাস#Lagaojeetkapunch #Yehdilmaangemore

वहीं दूसरी ओर विकेटकीपर रिद्धिमान साहा ने Koo  पोस्ट के जरिए लिखा, लोवलीना को बहुत सारी शुभकामनाएं।    

https://embed.kooapp.com/embedKoo?kooId=4fd8d2f1-d496-4dad-ba77-5a376cc9e932

लोवलीना ह्यूलियन का शुक्रवार को चीन की खिलाड़ी से मुकाबला है। वो क्वार्टर फाइनल के इस मैच के बाद पदक से सिर्फ एक कदम दूर हैं। लोवलीना बेहतरीन प्रदर्शन का अभी तक ओलंपिक्स में देखने लो मिला है। 2018 और 2019 में उन्होंने बैक टू बैक कांस्य पदक जीते थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें