आज सोना 1,200 रुपए से अधिक हुआ महंगा, 62 हजार के पार निकला सोना, चांदी भी 74 हजार के करीब पहुंची

14 दिसंबर को सोने-चांदी के दामों में तेजी देखने को मिलेगी। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) की रिपोर्ट के अनुसार, 10 ग्राम सोना 1,253 रुपये बढ़कर 62,454 रुपये पहुंच गया है। 4 नवंबर को, सोने का ऑल टाइम हाई 63,805 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था।
साथ ही, आज चांदी में 2 हजार रुपए से अधिक की तेजी देखने को मिली है, जो 2,796 रुपए प्रति किलोग्राम से 73,694 रुपए पर पहुंच गई है। पहले यह 70,898 रुपए था। 4 दिसंबर को चांदी की कीमत 77 हजार के पार पहुंच गई।
2023 में अब तक सोने ने दिया का 14% रिटर्न
2023 की शुरुआत में सोना 54,867 रुपये प्रति ग्राम था, लेकिन अब 62,454 रुपये प्रति ग्राम है। यानी अब तक इसकी कीमत करीब 14% बढ़ी है। चांदी की कीमत भी 68,092 रुपए से 73,694 रुपए पर पहुंच गई है।
ये भी पढ़ें: 8 महीने में थोक महंगाई का उच्चतम स्तर, नवंबर में बढ़कर 0.26% पर पहुंची