आज देशभर में पूरी श्रद्धा के साथ मनाई जा रही गणेश चतुर्थी, जानिए इसके बारे में

Share

नई दिल्ली: गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) का यह पावन पर्व आज पूरे देश में पूरी श्रद्धा और धूमधाम से मनाया जा रहा है। यह त्योहार बुद्धि, ज्ञान, समृद्धि और सौभाग्य के देवता भगवान गणेश (Lord Ganesha) के जन्मदिवस के रूप में मनाया जाता है।

इस दिन लोग अपने घरों में भगवान गणेश की मूर्ति स्थापित करते हैं। वहीं, महाराष्ट्र में बहुक धूमधाम से मनाए जाने वाला गणेश उत्सव आज से शुरु हो गया है। भाद्रपद में शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को भगवान गणपति की जयंती मनाई जाती है। इस पर्व को यानी गणेश चतुर्थी का उत्सव 10 दिनों तक चलता है जो चतुर्थी को शुरु होकर अनंत चतुर्दशी के दिन खत्म होता है।

दरअसल, कोरोना वायरस जैसा महामारी के चलते इस साल गणेश उत्सव अलग रुप में मनाया जाएगा। सभी कोरोना दिशानिर्देशों का पालन किया जाएगा। इस पर्व को महाराष्ट्र के साथ साथ पूरे देश में गणपति मोरया की पूजा कर धूमधाम से मनाई जाती है।

जानकारी के अनुसार, महाराष्ट्र सरकार ने लोगों से अपील की है कि वे भीड़भाड़ से बचें और त्योहार को सादगी और धैर्य के साथ COVID दिशानिर्देशों का पालन करते हुए मनाएं। वहीं, मुंबई पुलिस ने एहतियात के तौर पर शहर में धारा 144 लागू कर दी है।

मालूम हो कि, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) और उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू (Vice President M. Venkaiah Naidu) ने सभी देशवासियों को गणेश चतुर्थी की बधाई दी है। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने भी गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) के अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *