राष्ट्रीयविदेशस्वास्थ्य

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने नए वेरिएंट को ध्यान में रखते हुए विदेश से भारत आने वाले यात्रियों के लिए नई गाइडलाइंस जारी की, जानिए

नई दिल्लीः दुनिया भर में कोरोना वायरस के नए रूप को लेकर कई देश काफी चिंतित है। जिसका नाम विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization) के अनुसार ऑमिक्रॉन (omicron) बताया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि अब तक 14 देशों में इस नए वेरिएंट की पुष्टि हो चुकी है। लेकिन भारत के किसी भी हिस्से में कोविड के नए वैरिएंट ऑमिक्रॉन (Variant Omicron) का कोई मामला सामने नहीं आया है।

इसी बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना वायरस के नए रूप यानी वैरियंट ऑमिक्रॉन को देखते हुए बाहर से भारत आने वाले यात्रियों के लिए दिशा-निर्देशों को संशोधित किया है। जो 1 दिसंबर से प्रभावी होगा।

इसके अलावा मंत्रालय ने पिछले 14 दिनों के यात्रा विवरण और निगेटिव RT.PCR को एयर सुविधा पोर्टल पर अपलोड किया है। जांच रिपोर्ट अपलोड करना अनिवार्य कर दिया गया है। जबकि RT.PCR रिपोर्ट यात्रा शुरू होने के 72 घंटे के भीतर परीक्षण किया जाना चाहिए।

Related Articles

Back to top button