TMC ने पूर्व विधायक और शांतनु सेन को पार्टी से किया सस्पेंड, जानें वजह

Bengal News

Bengal News

Share

Bengal News : तृणमूल कांग्रेस ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए पूर्व राज्यसभा सांसद शांतनु सेन व भांगर के पूर्व विधायक अराबुल इस्लाम को पार्टी से निलंबित कर दिया हैं।

तृणमूल कांग्रेस ने अपने पूर्व राज्यसभा सदस्य शांतनु सेन और पूर्व विधायक अराबुल इस्लाम को कथित तौर पर पार्टी विरोधी गतिविधियो के लिए पार्टी से निलंबित कर दिया पार्टी के उपाध्यक्ष जयप्रकाश मजूमदार ने यह जानकारी दी। यह कार्रवाई ऐसे समय में की गई है जब तृणमूल कांग्रेस अपनी आंतरिक कलह से जूझ रही है।

पुलिस की आलोचना की थी

टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी के विश्वासपात्र माने जाने वाले शांतनु सेन ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में महिला चिकित्सक के दुष्कर्म और उसकी हत्या की जांच के लिए पुलिस की आलोचना की थी। इस मुद्दे पर उनके मुखर रुख से तृणमूल कांग्रेस के भीतर हंगामा मच गया।

पार्टी नाराज चल रही थीं

वहीं दूसरी तरफ, कोलकाता के बाहरी इलाके भांगोर के रहने वाले इस्लाम का पार्टी विधायक सौकत मोल्लाह के साथ टकराव अक्सर शीर्ष नेतृत्व के लिए शर्मिंदगी का कारण बनता रहा है। दक्षिण 24 परगना के भांगर के पूर्व विधायक अराबुल इस्लाम से पिछले कुछ सालों से पार्टी नाराज चल रही थीं। एक जनवरी 2025 को तृणमूल कांग्रेस के स्थापना दिवस पर पार्टी का झंडा फहराते समय विधायक सौकत मोल्लाह के नेतृत्व वाले पार्टी के दूसरे गुट से उनकी हाथापाई हो गई थी।

चेतावनी दी थी

पार्टी में निलंबन की कार्रवाई 2026 के विधानसभा चुनावों से पहले पार्टी में अनुशासन बहाल करने के टीएमसी नेतृत्व के प्रयास का संकेत है। सीएम ममता बनर्जी ने नवंबर में कई अनुशासन समितियों का गठन किया था और पार्टी नेताओं को विभिन्न मुद्दों पर पार्टी की नीतियों के खिलाफ जाने को लेकर चेतावनी दी थी।

यह भी पढ़ें : बिजली मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने PSPCL और PSTCL के वर्ष 2025 का कैलेंडर किया जारी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें