Tirupati Prasadam : ‘CM चंद्रबाबू नायडू से बात की और…’, तिरुपति प्रसाद विवाद पर बोले जेपी नड्डा
Tirupati Prasadam : तिरुपति मंदिर के प्रसाद में मछली के तेल और जानवरों की चर्बी का मामला सामने आया। इसी पर नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आ रही है। इसी कड़ी में जेपी नड्डा ने मीडिया से बात की। उन्होंने शुक्रवार को कहा कि उनके पास जो रिपोर्ट है, उसे मुझे भेजें। मैं इसकी जांच करूंगा और राज्य नियामक से भी बात करूंगा और जानूंगा कि उनका क्या कहना है।
जेपी नड्डा ने कहा कहा कि जैसे ही मुझे खबर मिली मैंने चंद्रबाबू नायडू से बात की और इस बारे में जानकारी ली, मैंने उनसे कहा है कि उनके पास जो रिपोर्ट है, उसे मुझे भेजें। मैं इसकी जांच करूंगा और राज्य नियामक से भी बात करूंगा और जानूंगा कि उनका क्या कहना है। रिपोर्ट की पूरी तरह से जांच करने के बाद सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए उचित कार्रवाई की जाएगी, कानून और हमारे FSSAI के दायरे में जो भी आएगा, उसके तहत कार्रवाई की जाएगी।
ये है मामला
जानकारी के लिए बता दें कि तिरुपति मंदिर के प्रसाद में मछली के तेल और जानवरों की चर्बी का मामला सामने आया। दरअसल बोर्ड ने घी को जांच के लिए भेज दिया था। जिसके बाद रिपोर्ट में घी मिलावटी पाया गया। रिपोर्ट में कहा गया कि घी में मछली के तेल और जानवरों की चर्बी का प्रयोग हुआ। इसी पर चंद्रबाबू नायडू पिछली जगत मोहन सरकार को घेर रहे हैं। इसी पर सियासत गर्म है।
पंजाब पुलिस की ANTF ने DSP वविंदर महाजन पर नशा सप्लायर्स से मिलीभगत के आरोप में दर्ज किया मामला
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप