कुलगाम में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में तीन जवान शहीद, CM केजरीवाल ने दी श्रद्धांजलि

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले से दिल को झकझोर के रख देने वाली घटना सामने आई है। आपको बता दें कि कुलगाम जिले में चल रहे एक ऑपरेशन में एक विशिष्ट आतंकवाद विरोधी इकाई के तीन सैन्यकर्मी शहीद हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को कुलगाम के हलाण वन क्षेत्र के ऊंचे इलाकों में आतंकवादियों और संयुक्त बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई, जिसमें तीन जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सेना के श्रीनगर स्थित 92 अस्पताल में ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।
सीएम केजरीवाल ने किया ट्वीट
इस पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शहीद हुए सैनिकों को नमन किया है। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर लिखा है ‘आतंकियों के साथ मुठभेड़ में देश की रक्षा करते हुए शहीद हुए सेना के हमारे वीर जवानों की अमर शहादत को मैं नमन करता हूँ। हमारे जवान अपनी जान की बाज़ी लगाकर हम सबकी रक्षा करते हैं। पूरे देश को अपने साहसी और पराक्रमी सैनिकों पर गर्व है।’

कुलगाम में हुई मुठभेड़
कुलगाम जिले के हलान वन क्षेत्र के ऊंचे इलाकों में आतंकियों के होने की सूचना पर सेना ने सर्च अभियान चलाया था, जिसमें कुलगाम पुलिस भी शामिल थी। अभियान के दौरान शुक्रवार (4 अगस्त) शाम को आतंकियों से जवानों की मुठभेड़ हुई थी, जिसमें 3 जवान घायल हुए थे। घायल जवानों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया था, जहां देर रात तीनों जवान शहीद हो गए।
ये भी पढ़ें: दिल्ली सेवा बिल लोकसभा में पास, CM केजरीवाल बोले – ‘दिल्लीवालों की पीठ में छुरा घोंपा’