तीन IPO अगले हफ्ते ओपन होंगे, अपडेटर सर्विसेज,JSW इंफ्रास्ट्रक्चर और वैलेंट लेबोरेटरीज में निवेश का मौका
आगामी हफ्ते, शेयर मार्केट में तीन नई IPO लिस्ट होने वाले हैं। इनमें JSW इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड, अपडेटर सर्विसेज लिमिटेड, और वैलेंट लेबोरेटरीज लिमिटेड शामिल हैं।
JSW इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड:
JSW इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के IPO में कंपनी ₹2,800 करोड़ जुटाना चाहती है। इस IPO का पूरा माउंट न्यू शेयर्स के रूप में होगा, जिसमें 235,294,118 शेयर्स शामिल होंगे। रिटेल निवेशक 25 सितंबर से 27 सितंबर के बीच IPO के लिए आवेदन कर सकेंगे। IPO के शेयर NSE और BSE पर 6 अक्टूबर को लिस्ट होंगे। IPO की मूल्य बैंड ₹113 से ₹119 के बीच होगी। रिटेल निवेशक 126 शेयर्स के लिए न्यूनतम बोल सकते हैं, अगर वे IPO के अपर प्राइस बैंड ₹119 के हिसाब से 1 लॉट के लिए आवेदन करते हैं, तो उन्हें ₹14,994 निवेश करना होगा।
रिटेल निवेशकों के लिए अधिकतम 1638 शेयर का आवेदन:
JSW इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के IPO में रिटेल निवेशक अधिकतम 13 लॉट यानी 1638 शेयर्स के लिए आवेदन कर सकेंगे। इसके लिए उन्हें IPO के अपर प्राइस बैंड के हिसाब से ₹194,922 निवेश करना होगा। JSW इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड, JSW ग्रुप की तीसरी कंपनी है जो शेयर मार्केट में लिस्ट होगी। इससे पहले JSW ग्रुप की अन्य लिस्टेड कंपनियों में JSW एनर्जी और JSW स्टील शामिल हैं।
ये भी पढ़ें: 20 लाख भारतीयों का GDP में ₹3 लाख करोड़ का शेयर, कनाडा में सालाना ₹68,000 करोड़ खर्च कर रहे पंजाबी-छात्र