ऑल टाइम हाई पर शेयर बाजार, सेंसेक्स 1200 अंक चढ़कर 68 हजार के पार निकला
सोमवार यानी कि 4 दिसंबर को शेयर बाजार ने एक नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है। सेंसेक्स ने 68,763.07 का सर्वकालिक उच्च बनाया, जबकि निफ्टी ने 20,656.40 का उच्च बनाया।
15 सितंबर को सेंसेक्स का सर्वकालिक उच्चतम 67,927 था। साथ ही, शुक्रवार 1 दिसंबर के कारोबार में निफ्टी का सर्वकालिक उच्च 20,272.75 था। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में अभी 1200 अंकों की तेजी है।
मार्केट कैप में 4.09 लाख करोड़ रुपये की वृद्धि
व्यापार की शुरुआत में हुई इस तेजी के बाद, BSE पर सूचीबद्ध सभी कंपनियों का मार्केट कैप 4.09 लाख करोड़ रुपए से 341.76 लाख करोड़ रुपए हो गया। 3 दिसंबर को हुए राज्य विधानसभा चुनावों के परिणामों को विश्लेषकों ने सकारात्मक बताया।
अडाणी ग्रुप के सभी दसवीं शेयरों में वृद्धि
27 सेंसेक्स शेयरों में से तेजी है। नेस्ले, मारुति और सनफार्मा के शेयर ही गिरे हैं। साथ ही, अडाणी ग्रुप के सभी दसवीं शेयरों में तेजी है। अडाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 6% से अधिक बढ़ा है।
ये भी पढ़ें: सोना रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा, यह प्रति 10 ग्राम 63,805 रुपए बिक रहा, चांदी भी 77 हजार के पार