Bihar : सांसद पप्पू यादव को लॉरेंस गैंग की धमकी, ‘भाई का फोन नहीं उठाया, बड़ी गलती कर दी…’
Threat to Pappu Yadav : पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को लॉरेंस विश्नोई गैंग के गुर्गों से जान से मारने की धमकी मिली है। कहा गया कि भाई ने जेल में जेमर बंद करवा कर तुम्हें फोन किया लेकिन तुमने फोन नहीं उठाया. इस मामले का ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल है. आरोप है कि धमकी देने वाले शख्स मयंक सिंह ने फोन कॉल और सोशल मीडिया के माध्यम से सांसद पप्पू यादव को धमकी दी, जिसके बाद इस मामले पर बवाल मच गया.
दिया था दो घंटे में खत्म करने वाला बयान
पप्पू यादव ने लॉरेंस बिश्नोई के बारे में यह कहा था कि अगर सरकार उन्हें अनुमति दे तो लॉरेंस बिश्नोई को 2 घंटे में खत्म कर देंगे. इसी बयान के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया. पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को लॉरेंस विश्नोई गैंग से जान से मारने की धमकी मिलने का मामला सामने आया है। धमकी देने वाले मयंक सिंह, जो अमन साहू गैंग से जुड़ा बताया जा रहा है, ने फोन कर पप्पू यादव को धमकी दी कि वे विश्नोई के खिलाफ बयानबाजी से दूर रहें, नहीं तो इसका अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहें।
धमकी के ऑडियो क्लिप हो रहे वायरल
सूत्रों के अनुसार, मयंक सिंह वर्तमान में मलेशिया से इस गैंग का संचालन कर रहा है, जबकि अमन साहू जेल में बंद रहते हुए अपने गिरोह की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए है। इस धमकी का एक ऑडियो क्लिप भी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें मयंक सिंह ने साफ तौर पर पप्पू यादव को लॉरेंस बिश्नोई का फोन नहीं उठाने पर धमकी दी।
‘गंभीर परिणाम भुगतने होंगे’
धमकी के इस ऑडियो में यह भी कहा जा रहा है कि भाई ने साबरमती जेल से फोन किया था, लेकिन पप्पू यादव ने फोन नहीं उठाया। इस दौरान मयंक सिंह ने पप्पू यादव को चेताया कि अगर उन्होंने विश्नोई गैंग के मामलों में हस्तक्षेप किया, तो इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।
Facebook Post कर भी दी थी धमकी
इसके अलावा, मयंक सिंह ने फेसबुक पोस्ट के जरिए भी पप्पू यादव को “औकात में रहकर राजनीति करने” की धमकी दी और कहा कि अगर वह टीआरपी के चक्कर में उल्टे बयान देंगे तो उन्हें “रेस्ट इन पीस” कर देंगे। यह धमकी 26 अक्टूबर को फेसबुक पर साझा की गई थी, जिसमें पप्पू यादव के हालिया बयानों को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी गई है।
पप्पू यादव ने साझा किए स्क्रीन शॉट और क्लिप्स
धमकी भरे इस मामले में पप्पू यादव ने कुछ ऑडियो क्लिप्स और कई फोन कॉल्स के स्क्रीनशॉट साझा कर अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है। अब देखना होगा कि प्रशासन इस मामले में क्या कदम उठाता है और धमकी देने वाले शख्स के खिलाफ क्या कार्रवाई होती है।
रिपोर्टः संजीव राय, ब्यूरोचीफ, बिहार
यह भी पढ़ें : CM योगी ने की मृतक मोहित के परिजनों से मुलाकात, दिया दस लाख रुपये का चेक, अन्य योजनाओं का लाभ दिलाने के निर्देश
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप