Threat : सलमान को धमकी देने वाला गिरफ्तार, ट्रैफिक पुलिस कंट्रोल पर धमकी भरा मैसेज आया था
Threat : बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को लगातार धमकियां मिल रही हैं। ऐसे में नई धमकी सामने आई है। हालांकि धमकी देने वाला बदमाश गिरफ्तार हो गया है। बता दें कि धमकियां फेक भी निकल रही हैं। कुछ दिन पहले ऐसी ही धमकी मिली थी। फेक निकली थी। ट्रैफिक पुलिस को मैसेज आता है। इसके बाद दोबारा मैसेज आता है। जिसमें लिखा होता है कि गलती से मैसेज भेज दिया। हालांकि इस नई धमकी को लेकर पुलिस हरकत में आई है। धमकी देने वाले शख्स को पकड़ लिया है। अबकी बार धमकी देने वाले शख्स ने लॉरेंस बिश्नोई का करीबी बताया है।
जानकारी के लिए बता दें कि जिसको गिरफ्तार किया गया है। वह कर्नाटक का है। व्यक्ति की 35 साल उम्र है। मुंबई पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। अब धमकी देने की वजह का पता लगाया जाएगा। पुलिस पूछताछ कर रही है। बता दें कि लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर धमकी मिली थी। इसके साथ ही फिरोती भी मांगी है। 5 करोड़ रुपये मांगे हैं। ट्रैफिक पुलिस कंट्रोल को धमकी भरा मैसेज भेजा गया था।
पहले भी मिली है धमकी
आपको बता दें कि मुंबई पुलिस जांच में जुट गई थी। धमकी वाले मैसेज में था कि अगर सलमान खान जिंदा रहना चाहते हैं तो उन्हें हमारे मंदिर में जाकर माफी मांगनी चाहिए या 5 करोड़ रुपये देने चाहिए. ऐसा न करने पर उन्हें जान से मार देंगे। हमारी गैंग आज भी सक्रिय है। दरअसल, पहले भी कई बार धमकी मिल चुकी है। ऐसी ही धमकी अक्टूबर में मिली थी। जिसमें ट्रैफिक पुलिस को मैसेज भेजा गया था। उस समय जमेशदपुर से युवक को गिरफ्तार किया था, जिसे गिरफ्तार किया गया था। वह सब्जी बेचता है।
Plane Crash : आगरा में सेना का विमान क्रैश, पायलट समेत दो लोगों ने कूदकर बचाई जान
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप