धमकीः पुलिस को सूचना दी तो बम से उड़ा दूंगा

पुलिस गिरफ्त में आरोपी।
बिहार(Bihar) के भागलपुर(Bhagalpur) में रंगदारी वसूलने का एक मामला सामने आया है। यहां अरोपियों ने एक दवा दुकानदार(medicine shopkeeper) से रंगदारी मांगी। इसके साथ धमकी दी कि यदि रंगदारी नहीं दी तो अपहरण कर लूंगा। पुलिस को बताया तो बम से उड़ा दूंगा। इस पर दवा विक्रेता ने स्थानीय पुलिस को मामले से अवगत कराया।
पुलिस ने तीनों आरोपियों को किया गिरफ्तार, मोबाइल भी बरामद
जोगसर थाना क्षेत्र के एक दवा दुकानदार से फोन करके रंगदारी की मांग की गई। रंगदारी मांगने वालों ने उसे धमकी भी दी। दुकानदार के लिखित आवेदन के आधार पर जोगसर थाने में केस दर्ज किया गया। दवा दुकानदार को लगातार फोन से धमकी दी जा रही थी। इसमें गिरफ्तारी के लिए वरीय पुलिस अधीक्षक, आनंद कुमार ने पुलिस अधीक्षक, नगर के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया। टीम ने तकनीकी अनुसंधान के आधार पर धमकी देने वाले तीनों व्यक्तियों को मोबाईल के साथ गिरफ्तार कर लिया। जिन तीनों लोगों को गिरफ्तार किया गया है उनमे सौरभ कुमार, शिवनन्दन कुमार, गुलशन मंडल हैं। मामले में जांच जारी है।
रिपोर्टः अमरजीत कुमार, संवाददाता, भागलपुर, बिहार
ये भी पढ़ेःBihar: किसानों को राष्ट्रपति से मिला सम्मान, बढ़ाया प्रदेश का मान