‘गोडसे जिंदाबाद’ कहने वाले देश को कर रहे हैं शर्मसार- वरूण गांधी

नई दिल्ली: भाजपा सांसद वरुण गांधी ने शनिवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे का महिमामंडन करने वालों पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि वे गैर जिम्मेदाराना तरीके से देश को शर्मसार कर रहे हैं।
वरूण ने ‘गोडसे जिंदाबाद’ जैसे नारे लगाने वालों को आड़े हाथो लिया है।
उन्होंने अपने ट्विटर पर लिखा, “भारत हमेशा एक आध्यात्मिक महाशक्ति रहा है, लेकिन यह महात्मा हैं जिन्होंने हमारे देश के आध्यात्मिक आधार को अपने अस्तित्व के माध्यम से व्यक्त किया और हमें एक नैतिक अधिकार दिया जो आज भी हमारी सबसे बड़ी ताकत है। ‘गोडसे जिंदाबाद’ ट्वीट करने वाले देश को गैर-जिम्मेदाराना शर्मसार कर रहे हैं।”
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार महात्मा गांधी के जन्मदिवस पर “नाथूराम गोडसे जिंदाबाद” ट्विटर के टॉप ट्रेंड्स में से एक था।