राजस्थान का ये खिलाड़ी बन गया सुपरमैन, पीछे की तरफ 19 मीटर दौड़ लगाकर लपका कैच

Share

बीती रात खेले गए आईपीएल मुकाबले में मुंबई ने राजस्थान रॉयल्स को 6 विकेट से हराया। इस मैच में राजस्थान के हाथ बेशक हार लगी हो लेकिन टीम के प्लेयर संदीप शर्मा के कैच ने स्टेडियम में दर्शकों का समा बांध दिया। संदीप शर्मा ने एफर्ट लगाकर ऐसा अद्भूत कैच लपका कि चारों तरफ संदीप की वाह-वाही होने लगी।

संदीप ने पकड़ा शानदार कैच

संदीप ने पीछे की तरफ 19 मीटर की लंबी दौड़ लगाते हुए आईपीएल के इतिहास का शायद सबसे बेहतरीन कैच लपका। संदीप के इस कैच का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। दरअसल, मुंबई की पारी पर राजस्थान की तरफ से 16वें ओवर की गेंद फेंकने के लिए ट्रेंट बोल्ट आए थे। सूर्यकुमार यादव ने 16वें ओवर की चौथी गेंद पर फाइन लेग पर शॉर्ट लगाया।

फिलडिंग कर रहे संदीप शर्मा ने लगभग 19 मीटर पीछे की तरफ दौड़ लगाकर उछलकर कैच पकड़ा। संदीप का ये कैच आईपीएल के इतिहास के सबसे खास कैचों में से एक है। राजस्थान के संदीप शर्मा मुंबई के होमग्राउंड वानखेड़े में महफिल लूट ले गए।

ये भी पढ़ें: IPL 2023: रोहित को मिला जन्मदिन का गिफ्ट, मुंबई ने राजस्थान को 6 विकेट से हराया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *