Punjab-UP Election Live Update: पंजाब में 11 बजे तक 17.77 फीसदी वोटिंग, यूपी में 21.18 प्रतिशत

UP Assembly Election 2022 3rd Charan Polling Live Updates: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे फेज का चुनाव जारी है। तीसरे चरण में कानपुर, कानपुर देहात, हमीरपुर, महोबा, जालौन, इटावा, औरैया, कन्नौज, फर्रुखाबाद में मतदान हो रहा है।
लाइव अपडेट
पटियाला में कैप्टन अमरिंदर सिंह ने वोट डाला
पंजाब लोक कांग्रेस के फाउंडर और पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पटियाला में वोट डाला।
पंजाब में 11 बजे तक 17.77 फीसदी और यूपी में 21.18 प्रतिशत वोटिंग
समाजवादी पार्टी के संस्थापक एवं संरक्षक मुलायम सिंह यादव वोट डालने सैफई के जसवंतनगर मतदान केंद्र पर पहुंचे हैं।
योगी पर अखिलेश का निशाना, विकास के नाम पर झूठी तस्वीर लगाई
वोट डालने के बाद अखिलेश यादव ने कहा कि कोई आतंकवादी हो उसके ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो। उन्होंने कहा कि भाजपा रणनीति से चलती है। इटावा में बाबा मुख्यमंत्री आए थे, उन्होंने झूठी तस्वीर लगाई। यूपी में तमाम जगह जब विकास दिखाना था तो चीन की फोटो चोरी करके कौन लाया?
अखिलेश यादव और डिंपल यादव ने डाला वोट
सैफई में सपा प्रमुख अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल यादव ने वोट डाला। बता दें कि अखिलेश यादव इस बार करहल विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में हैं। वोट डालने के बाद अखिलेश यादव ने कहा कि बाबा मुख्यमंत्री 5 साल रहे। आप ने अपने मेडिकल कॉलेज को वो सुविधा क्यों नहीं दी जो PGI की हैं। ज़िम्मेदार कौन है? सैफई का जो विकास हुआ वो एक दिन का नहीं है। बाबा मुख्यमंत्री को कोई काम करना नहीं है। कोई अच्छा काम देखना नहीं है।

सिद्धू ने बादल पर किया हमला, बोले- राज्य को दीमक की तरह चाटा
पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिद्धू ने कैप्टन अमरिंदर सिंह और बादल पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि दोनों ने राज्य को दीमक की तरह चाटा है। उन्होंने कहा कि एक तरफ माफिया है, कैप्टन अमरिंदर और प्रकाश सिंह बादल के परिवार जिन्होंने निजी स्वार्थों से बंधे होकर अपना व्यापार चलाया। दूसरी तरफ उस सिस्टम को बदलने की चाह रखने वाले, पंजाब को प्यार करने वाले हैं।
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव वोट डालने के लिए एरोड्रम से रवाना हुए।
शिवपाल यादव ने वोट डालने के बाद ट्वीट किया और कहा, ‘लोकतंत्र के प्रति कर्तव्य पूरा करते हुए मैंने अपना मत दे दिया। मेरा मत यूपी की तरक्की व खुशहाली के लिए है। मेरा मत समाज के हर वर्ग के प्रतिनिधित्व वाला नया यूपी बनाने के लिए है। यूपी के सम्पूर्ण विकास में दें योगदान, अधिक तादाद में करें मतदान। अपना अमूल्य मत अवश्य दें।’
केजरीवाल ने की वोट डालने की अपील
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पंजाब के भविष्य के लिए वोट डालने ज़रूर जाएं। ऐसा भविष्य, जिसमें अच्छे स्कूल हों, आपके बच्चों को अच्छा रोज़गार मिले, अच्छे सरकारी अस्पताल हों जिनमें आपका मुफ़्त इलाज हो, नशा ख़त्म हो, सभी पंजाबी सुरक्षित महसूस करें, देश की सुरक्षा सर्वोपरि हो। ये सब होगा, जब आप वोट डालने जाएंगे।
इटावा जिले में सुबह 9 बजे तक मतदान प्रतिशत
जसवंतनगर में 7.5 प्रतिशत मतदान हुआ
इटावा 6.82 प्रतिशत मतदान हुआ
भरथना 6.15 प्रतिशत मतदान हुआ
कान में सुबह 9 बजे तक मतदान
कानपुर नगर में सुबह 9 बजे तक 5.89 प्रतिशत मतदान हुआ। कानपुर देहात में सुबह 9 बजे तक 6.17 प्रतिशत मतदान हुआ। हमीरपुर में नौ बजे तक 8.15 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं राठ में 11 प्रतिशत मतदान हुआ।
कन्नौज जिले में सुबह 9 बजे तक मतदान प्रतिशत
विधानसभा कन्नौज में 9.5 प्रतिशत मतदान हुआ
विधानसभा तिर्वा में 9.6 प्रतिशत मतदान हुआ
विधानसभा छिबरामऊ में 11.23 प्रतिशत मतदान हुआ
महोबा विधानसभा सीट पर 8.54 प्रतिशत मतदान हुआ और चरखारी विधानसभा सीट पर 7.50 प्रतिशत हुआ। महोबा जिले का कुल मतदान प्रतिशत सुबह 9 बजे तक 8.02 है।
कानपुर में महापौर पर FIR
कानपुर में रविवार को मतदान के दौरान महापौर प्रमिला पांडेय ने निर्वाचन आयोग के नियमों को दरकिनार कर वोट डालते हुए फोटो वायरल कर दी। फोटो वायरल होते ही निर्वाचन आयोग ने संज्ञान लेते हुए मामले में जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा शर्मा को कार्रवाई के आदेश दिए। उनपर FIR दर्ज करने की तैयारी की जा रही है।