रिलीज से पहले ही फिल्म ‘Ajmer 92’ पर मचा बवाल, इस सगंठन ने की बैन करने की मांग

Ajmer 92 poster
Ajmer 92: काफी विवादों में रहीं फिल्म द केरल स्टोरी को रिलीज हुए कुछ वक्त बीता ही था कि एक और फिल्म सुर्खियों में आ गई। इस फिल्म का नाम है अजमेर-92 मुस्लिम समुदाय के लोगों ने फिल्म पर आपत्ति जताई है रिलीज होने से पहले ही फिल्म विवादो से घिर चुकी है। कई लोग इस फिल्म पर रोक लगाने की बात कर रहे हैं। ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने फिल्म ‘अजमेर-92’ को देश में नफरत फैलाने की साजिश बताया है। फिलहाल, यह फिल्म चर्चा का विषय बनी हुई है।
फिल्म रिलीज होने से पहले ही चर्चा का विषय बन गई है। लोगों ने पहले ही इस पर प्रतिक्रिया देना शुरु कर दिया है। मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी का कहना है कि फिल्म के जरिए एक धर्म विशेष को टारगेट किया जा रहा है। इसे समाज में नफरत फैलेगी। कहा जा रहा है ये फिल्म दरगाह अजमेर शरीफ को बदनाम करेगी। साथ ही एक विशेष धर्म को समाज में बांटेगी।
मिली जानकारी के मुताबिक अजमेर 92 फिल्म आने वाली 14 जुलाई को रिलीज हो रही है। फिल्म 1992 में अजमेर में हुई रेप घटना पर आधारित है। इस फिल्म का निर्देशन पुष्पेंद्र सिंह ने किया हैं। फिल्म में करण वर्मा, सुमित सिंह, अलका अमीन, राजेश शर्मा, ईशान शर्मा, महेश बलराज, बृजेंद्र काला, मनोज जोशी आदि कई कलाकार शामिल हैं।
ये भी पढ़े:‘The Night Manager-2’ का धमाकेदार ट्रेलर लॉन्च, ‘शैली की लंका जलाने आ रहा शान’