अमेरिकी विमान सेवा में आई तकनीकी खराबी हुई दूर, राष्ट्रपति बाइडेन ने दिए जांच के आदेश

अमेरिका में विमान सेवा में आई तकनीकी खामी को दूर कर लिया गया है। फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (एफएए) ने बताया है कि अभी हवा में मौजूद विमानों को उतरने की अनुमति दी गई है। इसके बाद धीरे-धीरे बाकी विमानों को उड़ान भरने की मंजूरी दी जाएगी। एफएए ने बुधवार सुबह बताया था कि एक सिस्टम में तकनीकी खामी आने के बाद सैकड़ों विमानों को जबरन जमीन पर उतरने के निर्देश दिए गए थे। बताया जा रहा है कि उड़ान के दौरान पायलटों को चेतावनी देने वाला सिस्टम ठीक से काम नहीं कर रहा था। इस कारण हवा में मौजूद विमानों को खतरा पैदा हो गया था। वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भी इस तकनीकी गड़बड़ी के जांच के आदेश दिए हैं।
News is Upating