प्रदेश ने पिछले 4.5-5 वर्षों के दौरान खाद्यान उत्पादन का बनाया एक नया रिकॉर्ड: UP CM

उत्तर प्रदेश: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसानों की आय बढ़ाने के संबंध में कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय और वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत की। सीएम योगी ने बैठक में आगे संवाद करते हुए कहा कि धान खरीद में कई नए कीर्तिमान स्थापित किए है। इसी के साथ खाद्यान उत्पादन का भी एक नया रिकॉर्ड बनाया गया है। जिससे किसान काफी प्रसन्न है।
इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश ने पिछले 4.5-5 वर्षों के दौरान खाद्यान उत्पादन का एक नया रिकॉर्ड बनाया है। वर्ष 2012-17 की अवधि में प्रति वर्ष औसत उत्पादन 139 लाख मीट्रिक टन रहा है वहीं वर्तमान में ये 163.45 लाख मीट्रिक टन वार्षिक हो चुका है। बताते चलें कि सीएम योगी ने आज अपने सरकारी आवास में आयोजित जनता दर्शन में लोगों की समस्याएं सुनीं। मुख्यमंत्री जी ने जनता की समस्याओं के निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
साथ ही आपको बता दें कि सीएम ने कहा कि 2012-17 की अवधि में धान की खरीद 123.6 लाख मीट्रिक टन से बढ़कर वर्तमान में 214.56 लाख मीट्रिक टन हो गई है। न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान खरीद में भी नए कीर्तिमान स्थापित हुए हैं। इस वर्ष भी न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान खरीद की सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं।