गाड़ियों के हॉर्न की जगह जल्द सुनाई देंगी तबला, हारमोनियम और बांसुरी की आवाज़- केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी
नई दिल्ली: देश में जल्द ही गाड़ियों और एम्बुलेंस के हॉर्न या सायरन से तबला, हारमोनियम, बांसुरी और बिगुल की आवाज़ सुनाई देगी। केंद्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इस बात की जानकारी दी है।
केंद्रीय सड़क और परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि देश में बहुत ही जल्द गाड़ियों और एम्बुलेंस के हॉर्न के बजाय तबला, हारमोनियम, बांसुरी और बिगुल की धुन सुनाई देगी। उनका कहना है कि उनका मंत्रालय इस दिशा में काम कर रहा है।
दरअसल केंद्रीय मंत्री दिल्ली और मुंबई के बीच बन रहे ग्रीनफिल्ड एक्सप्रेस वे का निरीक्षण करने राजस्थान के दौसा पहुंचे थे। इसी दौरान उन्होंने 90,000 से अधिक लागत वाली इस प्ररियोजना के बारे में बताया।
जीव की होगी सुरक्षा
साथ ही उन्होंने बताया कि ये एक्सप्रेस-वे रणथंभौर और मुकुंदरा हिल्स के टाइगर रिजर्व से होकर गुजरेगा। क्योंकि वन जीव सृष्टि के महत्वपूर्ण रचना है, इन्हें कोई नुकसान न पहुंचे इसके लिए सरकार ज्यादा पैसा खर्च करे एलिवेटेड रोड बना रही है।
कम होगा ध्वनि प्रदूषण
इसी दौरान उन्होंने गाड़ियों से बजते हॉर्न की जगह भारतीय वाद्यों जैसे तबला, हारमोनियम, बांसुरी और बिगुल की आवज़ सुनाई दे। जिसके दो फायदे होंगे, पहला कि ध्वनि प्रदूषण कम होगा और साथ ही वन्य जीवों के संरक्षण में भी काम आएगा।