बेटा बना बाप और बहनों की जान का दुश्मन, जानिए क्या है पूरी वारदात?

बागपत जिले से एक सनसनीखेज वारदात की खबर सामने आई है। जब देश आजादी का अमृत महोत्सव, को धूम-धाम से मना रहा था, उस वक्त बागपत में एक शख्स ने इंसानियत की सारी सीमाएं शर्मसार करते हुए अपने ही परिवार के तीन सदस्यों को मौत के हवाले कर दिया। मिली जानकारी के मुताबिक ट्रिपल मर्डर की यह पूरी घटना बड़ोत थाना क्षेत्र की है। इस हत्यारे पर आरोप है कि जमीनी विवाद में इस भाई ने दो बहनों और पिता की धारधार हथियार से काटकर हत्या कर दी और घटनास्थल से फरार भी हो गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
क्या है फसाद की जड़?
घटना बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के पट्टी चौधरान की है, जहां (25 वर्षीय) अनुराधा (17वर्षीय) ज्योति और (60 वर्षीय) बृजपाल को उन्हीं के घर के सदस्य ने परिजनों को मौत की नींद सुला दिया गया। बड़ी बात ये रही कि हत्या का आरोप घर के ही बेटे अमर पर लगा है। आरोप है कि अमर की अपने पिता और दोनो बहनों के बीच जमीन बेचने को लेकर विवाद चल रहा था।
मां के मुताबिक अमर शराब पीने का आदी था, जिसके चलते उसने पहले भी जमीन बेच दी थी। अब बची हुई जमीन को आरोपी के पिता बेचना नहीं चाहते थे। इसी को देखते हुए अमर को बेदखल भी कर दिया था। इसी बात से गुस्साए अमर ने रविवार रात घर में सो रही दोनों बहनों और पिता की धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। ट्रिपल मर्डर की घटना से कस्बे में हड़कम्प मचा हुआ हैं। इसके साथ ही घर में मातम पसर गया है।