दिल्ली में खत्म होगी गंदे पानी की समस्या, CM केजरीवाल ने अधिकारियों को दिए आदेश

राजधानी के कई इलाकों में दिल्ली वाले गंदे पानी की समस्या से जूझ रहे हैं, जिसके समाधान के लिए दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने कमर कस ली है। आपको बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने आज यानी सोमवार (19 जून) को दिल्ली जल बोर्ड के साथ बैठक की, जिसमें दिल्ली जल बोर्ड के चेयरमैन सौरभ भारद्वाज समेत विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
सीएम केजरीवाल ने प्रदूषित जल की समस्या से निपटने के लिए विभाग के अधिकारियों को आदेश दिए हैं। बता दें कि दिल्ली सरकार ने दिल्ली वालों को इस परेशानी से निजात दिलाने के लिए प्लान तैयार कर लिया है। बीते दिनों बोर्ड की तरफ से जानकारी भी दी गई थी कि ‘गंदे पानी की शिकायतों का समधान किया जा रहा है। कई जगहों से सैंपल लिए जाते हैं। कई बार गंदे पानी की समस्या पाइपलाइन में लीकेज की वजह से होती है। वहीं, कुछ जगहों पर पानी में गंदगी घरों की पुरानी पाइललाइन की वजह से भी होती है।’
वहीं आज मुख्यमंत्री केजरीवाल ने बोर्ड के अधिकारियों के साथ बैठक की है। इसकी जानकारी मुख्यमंत्री ऑफिस यानी दिल्ली के सीएमओ के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए दी गई है।
आधिकारिक ट्विटर हैंडल से बैठक की तस्वीरों को शेयर किया गया है और ट्वीट में लिखा है कि ‘माननीय मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल जी ने आज दिल्ली जल बोर्ड के साथ नियमित समीक्षा बैठक कर अधिकारियों को आदेश दिए कि दिल्ली के जिन चुनिंदा इलाक़ों में गंदे पानी की समस्या है उसके मूल कारण की पहचान कर उनका स्थाई समाधान किया जाए साथ ही दिल्ली जल बोर्ड इस पर एक विस्तृत प्लान लेकर आए।’
आपको बता दें कि दिल्ली के कई जगहों पर गंदे पानी की समस्या देखने को मिल रही है। जिन इलाकों में लोग परेशानी से जूझ रहे हैं, उनमें मंडावली, भजनपुरा सी ब्लॉक गली नंबर 20, नरेला का मंडी एक्सटेंशन, यादव नगर, समयपुर, रिठाला गांव, बुद्ध विहार फेज-1, मुखर्जी नगर, मलकागंज, दीनपुर गांव, लाजवंती गार्डन, नांगल राया, सुभाष पार्क एक्सटेंशन, मधु विहार बी-1 ब्लॉक, सी, ए ब्लॉक, राजापुरी सोम बाजार रोड, साध नगर गली नंबर 6 से 8, पालम गांव, राज नगर पार्ट-1, तुगलकाबाद एक्सटेंशन, तुगलकाबाद गांव, रोशनपुरा, धर्मपुरा, निहाल विहार, मुंडका गांव, मोहन गार्डन बी ब्लॉक, एन ब्लॉक आदि शामिल हैं।
ये भी पढ़ें: ‘भारतीय झगड़ा पार्टी’, AAP सांसद संजय सिंह ने केंद्र को घेरा, बोले – ‘बीजेपी नफरत की फैक्ट्री…’