कैप्टन के अपमान की ख़बरें सच नहीं- हरीश रावत

Harish Rawat

Share

नई दिल्ली: कांग्रेस ने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के कांग्रेस द्वारा किए गए अपमान की ख़बरों को हरीश रावत ने गलत बताया है। कैप्टन ने गरूवार को मीडिया से बात करते हुए कहा था कि कांग्रेस में 52 साल रहने के बाद भी उनका अपमान हुआ है। इसी वजह से अब वो कांग्रेस पार्टी का हिस्सा नहीं रहेंगे।

ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के पंजाब प्रभारी हरीश रावत ने कहा है, ऐसा लगता है कि अमरिंदर सिंह किसी प्रकार के दबाव में हैं। उन्हें प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष रूप से बीजेपी की मदद नहीं करनी चाहिए।

हालांकि कैप्टन ने पहले ही साफ कर दिया था कि वो न तो कांग्रेस में रहेंगे और न ही बीजेपी में जा रहे हैं।

देहरादून में पत्रकारों से बात करते हुए हरीश रावत ने कहा, कांग्रेस ने जो कुछ भी किया है वो कैप्टन के सम्मान और सुरक्षा के लिए किया है। साथ ही आगामी चुनावों में पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए किया है।

18 सितंबर को कैप्टन के पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद से ही मीडिया में बातें चल रहीं हैं कि उनका अपमान हुआ था। साथ ही अमरिंदर सिंह ने भी कई मौकों पर कहा है कि उन्हें अपमानित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *