योगी जी जितना हमें धमकाएंगे, हम उतना ही एक होंगे- जयंत चौधरी

Rashtriya Lok Dal
राष्ट्रीय लोक दल के नेता जयंत चौधरी ने उनके गठबंधन को लेकर सत्ताधारी भाजपा की बौखलाहट साफ दिखाई दे रही है। उन्होंने कहा कि यूपी का किसान, नौजवान और बाकी लोग इस गठबंधन की ओर बड़ी उम्मीद से देख रहे हैं।
बुलंदशहर में अखिलेश यादव के साथ एक साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए जयंत ने कहा, योगी जिस भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं, उससे साफ जाहिर है कि उन्हें हार का डर सता रहा है।
उन्होंने आगे कहा, लगता है योगी जी इस क्षेत्र की जनता का मिजाज समझ नहीं पाए हैं। वे जितना हमें धमकाएंगे और भड़काएंगे, हम उतना ही एक होंगे।
एक बार फिर कृषि कानून का मामला उठाते हुए कहा कि भाजपा की सरकार वो सरकार है जिसने किसानों की राह में कीलें बिछाईं हैं।
बजट पर निशाना साधते हुए जयंत ने कहा कि केंद्र सरकार के बजट में किसानों ओर मध्यम वर्ग के लिए कुछ भी नहीं है।