लीजेंड्स क्रिकेट लीग मैच चल रहा था तभी अचानक लखनऊ के स्टेडियम की लाइट हो गई गुम !

लखनाऊ के इकाना स्टेडियम में लीजेंड्स क्रिकेट लीग मैच के चलते हुए रविवार को अचानक से लाइट चली गई। भारत में इन दिनों दो बड़ी सीरीज़ चल रही है, इसी में से एक लीजेंड्स क्रिकेट टीम है जहां हमारे पुराने जमाने के दिग्गज क्रिकेटर मैदान में अपनी-अपनी किस्मत आजमा रहै है। इसी टीम का एक मैच लखनऊ के स्टेडियम में रविवार को चल रहा था जिसके चलते हुए अचानक से लाइट के जाने से स्टेडियम में अंधेरा छा गया।
लाइट के जाने से करीब 15 मिनट तक स्टेडियम में फैन्स लोगों ने अपने मोबाइल से रोशनी की। कुछ फैन्स ने तो टवीट् करते हुए कहा है कि स्टेडियम का मैनेजमेंट सही नहीं है। बता दें कि स्टेडियम में लाइट जाने को लेकर यूपी पावर कॉरपोरेशन द्वारा स्पष्टीकरण भी जारी किया गया है।
इसमें कहा गया है कि इकाना स्टेडियम की फ्लड लाइट स्टेडियम के ही जनरेटर सेट से चलती है। ऐसे में यहां पर कुछ तकनीकी खराबी आ गई थी जिसके कारण लाइट चली गई। पॉवर कॉरपोरेशन का कहना हैं कि यूपी पॉवप विभाग के सब स्टेशन से व्यवस्था बिलकुल ठीक थी। आपको बता दें कि रविवार को इकाना स्टेडियम में मणिपाल टाइगर्स और भिलवाड़ा किंग्स के बीच मुकाबला खेला गया था, इसमें भिलवाड़ा किंग्स की 3 विकेट से जीत हुई।