बड़ी ख़बरराष्ट्रीय

सरकार ने इस मांसाहारी प्लांट के तोड़ने पर लगाई रोक, ये होते हैं बड़े नुकसान

Botany वनस्पति का जीवन में अपना एक अलग ही महत्व है. वनस्पति के बिना जीवन की कल्पना कर पाना संभव ही नहीं है. इसी को लेकर कंबोडिया Cambodia  सरकार ने दुर्लभ मांसाहारी पेनिस पिचर प्लांट Rare Carnivorous Penis Pitcher Plant को तोड़ने पर रोक लगा दी है. एक खास एंगल से देखने पर ये पौधे इंसानी लिंग Penis की तरह दिखते हैं.

कंबोडिया पर्यावरण मंत्रालय ने दी जानकारी

खेमेर टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, कंबोडियाई पर्यावरण मंत्रालय के अधिकारियों ने सोशल मीडिया के जरिए रिक्वेस्ट की है कि इस पौधे को अकेला छोड़ दें. अपने फेसबुक पोस्ट पर कंबोडियाई मंत्रालय ने लिखा है कि ये लोग जो कर रहे हैं वो गलत है. पर्यावरण के लिए भविष्य में ऐसा न करें. प्राकृतिक संसाधनों के प्रति प्यार दिखाने के लिए आपका धन्यवाद. लेकिन इसे कहीं लगाइगा नहीं क्योंकि अब ये कचरा हो जाएगा.

फ्रीलांस फोटोग्राफर ने की पौधे की खोज

दरअसल, इस पौधे की खोज फ्रीलांस वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर जेरेमी होल्डेनी और बॉटैनिकल इल्सुट्रेटर फ्रास्वां के द्वारा हुई थी. होल्डेनी की तरह ही बोकेरेनसिस भी दिखता है, जबकि यह पौधे दोनों ही प्रजातियां दिखने में एकदम एक जैसी हैं. दोनों ही पहाड़ी इलाकों में पाई जाती हैं. इसकी वजह से लोग और कन्फ्यूज होते हैं. इन पौधों का बहुत लाभ मिलता है.

दुर्लभ प्रजाति का है पौधा

जानकारी के लिए बता दे कि, नेपेंथेस होल्डेनी Nepenthes holdenii ज्यादा दुर्लभ प्रजाति होती है. कंबोडिया के कार्डामॉम माउंटेंस पर कुछ चुनिंदा जगहों पर ही पाया जाता है. नेपेंथेस बोकेरेनसिस Nepenthes bokorensis नोम बोकोर नाम के इलाके में अक्सर दिख जाता है. उस पौधे ने तो काफी ज्यादा विकास भी किया है. लेकिन नेपेंथेस होल्डेनी Nepenthes holdenii बहुत दुर्लभ है.

सरकार ने तोड़ने पर लगाई रोक

कंबोडिया की सरकार ने इन पौधों को तोड़ने से इसलिए मना किया है, क्योंकि  इसकी प्रजाति को खतरा हो गया है. ये बेहद कम पोषक मिट्टी में भी पनपने वाला पौधा है. ये कीड़ों को खाता है. इनमें से कैंडी जैसी बेहद मीठी सुगंध निकलती है.

इस पौधे की खास बात यह है कि पिचर प्लांट Penis Pitcher Plant के अंदर जैसे ही कोई कीड़ा घुसता है, ऊपर से इसकी पत्तियां बंद हो जाती हैं. इसके बाद इस पौधे से कुछ खास तरह के पाचक रसायन निकलते हैं, जो कीड़ों को पिघला देते हैं. पिघलने वाली कीड़े के शरीर से निकलने वाले पोषक तत्वों की वजह से ये पौधा विकसित होता है.

खेती की वजह से प्रजाति हो रही खत्म

इन पौधों की वजह से कंबोडिया में लगातार खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है. लगातार बढ़ रही खेती की वजह से इन दुर्लभ मांसाहारी पौधों की पैदावार खत्म होती जा रही है. इसीलिए कंबोडिया सरकार ने अपने देश की जनता से इन मांसाहारी पौधों को तोड़ने से इंकार किया है.

Related Articles

Back to top button