दुनिया की सबसे लंबी जीभ वाला कुत्ता, देखकर रह जाएंगे दंग, गिनीज बुक में दर्ज कराया नाम
यूं तो सामान्य इंसान की जीभ 7.9 सेंटीमीटर से 8.5 सेंटीमीटर यानी 3.1 इंच से लेकर 3.3 इंच तक लंबी होती है, लेकिन कैलिफोर्निया में रहने वाले निक निक स्टोएबरल की जीभ 10.1 सेंटीमीटर यानी 3.97 इंच तक लंबी है। वह दुनिया में सबसे लंबी जीभ वाले इंसान हैं। लेकिन आज हम आपको इंसान नहीं बल्कि कुत्ते की की जीभ के बारे में बताएंगे।
अमेरिका के लुइसियाना के एक कुत्ते ने आधिकारिक तौर पर सबसे लंबी जीभ के रिकॉर्ड का दावा किया है। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड ने मुताबिक उसकी जीभ, एक सोडा कैन से लंबी, 12.7 सेंटीमीटर लंबी है। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के मुताबिक, अमेरिका के लुइसियाना में रहने वाले इस कुत्ते का नाम जोई (Zoey)है।
लैब्राडोर और जर्मन शेफर्ड मिक्स प्रजाति का यह डॉगी है, जिसके जीभ की लंबाई 12.7 सेंटीमीटर यानी 5 इंच है। इस वजह से जोई दुनिया में सबसे लंबी जीभ वाला डॉगी बन गया है। आप जानकर हैरान होंगे इसकी जीभ की लंबाई इसके नाक से ढाई गुनी तक ज्यादा है। पिछला रिकॉर्ड बिस्बी के पास था, जिसकी जीभ का अनुमान 9.49 सेंटीमीटर था।