Thalapathy Vijay in politics: थलपति विजय ने एक्टिंग के बाद राजनीति में बढ़ाए कदम, पार्टी के नाम का किया ऐलान
Thalapathy Vijay in politics
साउथ के सुपरस्टार थलपति विजय (Thalapathy Vijay in politics) अक्सर अपनी एक्टिंग को लेकर सुर्खियां बटौरते हैं। एक बार फिर उनका नाम सुर्खियों में शुमार है। लेकिन इस बार वजह कुछ और है। थलपति विजय ने अपने करियर से संबंधित बड़ा ऐलान किया है। कुछ समय पहले ऐसी जानकारी सामने आई थी कि सुपरस्टार राजनीति में भी अपने कदमों को आगे बढ़ा सकते हैं। आज इस ख़बर पर आधिकारीक तौर पर मुहर लग चुकी है।
राजनीति में रखा कदम
2 फरवरी शनिवार को सुपरस्टार ने बड़ा ऐलान करते हुए अपने फैंस को बड़ा तौहफा दिया है। एक्टर द्वारा आधिकाीरक तौर पर अपनी नई पार्टी का ऐलान कर दिया गया है। आप तमिलागा वेत्री कझगम के नाम से एक्टर के पार्टी का नाम जान सकते हैं। इस संबंध में उनकी ओर से एक स्टेटमेंट भी जारी किया गया है। इस स्टेटमेंट के अनुसार उन्होनें यह साफ किया कि आगामी लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी नहीं लड़ने वाली है।
चुनाव संबंधित बड़ा ऐलान
एक्टर ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर पहले ही यह साफ कर दिया है कि वह लोकसभा चुनाव में नहीं लड़ने वाले हैं। इसी के साथ-साथ वह किसी भी पार्टी का स्पोर्ट भी नहीं करने वाले। इस क्रम में उनका ऑफिशियल स्टेटमेंट भी सामने आया है। जिसमें उनका कहना है कि हमने ये फैसला सामान्य और कार्यकारी परिषद की बैठक के लिए किया है. वह लिखते हैं कि उन्होंने अपनी पार्टी ‘तमिलागा वेत्री कझगम’ को रजिस्टर करने के लिए आज चुनाव आयोग में आवेदन किया है. उनका लक्ष्य आने वाले 2026 विधानसभा चुनाव लड़ना और जीतना है. साथ ही मौलिक राजनीतिक परिवर्तन लाना है, जो लोग चाहते हैं।
यह भी पढ़े:Squid Game 2 First Look: पहले सीजन से होगा अधिक धमाका, जानें कब होगा रिलीज
फैंस के बीच झूमी खुशी की लहर
अभिनेता के इस ऐलान के बाद से ही उनके फैंस के बीच खुशी की लहर झूम उठी है। इस ऐलान के बाद से ही अभिनेता को उनके फैंस सोशल मीडिया पर बधाई देते हुए दिखाई दे रहे हैं।
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप