Rajya Sabha: पूर्व PM मनमोहन सिंह समेत 54 राज्यसभा सांसदों का कार्यकाल खत्म, ये केंद्रीय मंत्री भी हुए रिटायर

Rajya Sabha: पूर्व PM मनमोहन सिंह समेत 54 राज्यसभा सांसदों का कार्यकाल खत्म, ये केंद्रीय मंत्री भी हुए रिटायर

Share

Rajya Sabha: देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, नौ केंद्रीय मंत्रियों समेत 54 राज्यसभा सदस्यों का कार्यकाल मंगलवार व बुधवार को समाप्त हो रहा है इनमें से सात केंद्रीय मंत्रियों समेत 49 सदस्यों का कार्यकाल मंगलवार को समाप्त हो गया. वहीं शेष पांच सदस्यों का कार्यकाल आज समाप्त हो जाएगा.

आज राज्यसभा से रिटायर होंगे पूर्व पीएम

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह बुधवार 3 अप्रैल को राज्यसभा में अपनी 33 वर्ष की लंबी संसदीय पारी खत्म करेंगे. वह अक्टूबर 1991 में पहली बार राज्यसभा के सदस्य बने थे. वह साल 1991-1996 तक नरसिंह राव सरकार में वित्त मंत्री और 2004 से 2014 तक प्रधानमंत्री रहे.

Rajya Sabha: 7 केंद्रीय मंत्रियों का भी कार्यकाल खत्म

राज्यसभा से मंगलवार को सात केंद्रीय मंत्रियों का भी कार्यकाल समाप्त हो गया. जिसमें शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया, पशुपालन और मत्स्य पालन मंत्री पुरषोत्तम रूपाला, सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री राजीव चंद्रशेखर, विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन, सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्यम मंत्री नारायण राणे और सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री एल. मुरुगन के नाम शामिल है.

आज ये दो मंत्री होंगे रिटायर

देश के पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव और रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव का कार्यकाल बुधवार को समाप्त हो जाएगा. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को छोड़कर ये सभी केंद्रीय मंत्री लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं. वैष्णव और मुरुगन को एक और राज्यसभा कार्यकाल दिया गया है.

जया बच्चन और मनोज कुमार झा फिर से नामित

उच्च सदन से सेवानिवृत्त होने वालों में समाजवादी पार्टी की जया बच्चन, राष्ट्रीय जनता दल के मनोज कुमार झा और कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी भी शामिल हैं. इनमें से जया बच्चन व मनोज कुमार झा को उनकी पार्टी ने फिर से नामित किया है.

ये भी पढ़ें- Aurangabad Fire: कपड़े की दुकान में लगी भीषण आग, दम घुटने से 7 लोगों की मौत

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *