Bihar: I.N.D.I. गठबंधन का ध्वज लहराएगा तभी राम घर आएंगे- तेजप्रताप

Tejpratap Statement
Tejpratap Statement: बिहार सरकार में मंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव ने राम मंदिर मुद्दे पर बयान दिया है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दीपोत्सव मनाने वाले बयान पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन का ध्वज लहराएगा उस दिन राम घर आएंगे। वहीं आरजेडी से सांसद डा. मनोज झा ने भी पीएम पर तंज कसा है।
Tejpratap Statement: पीएम मोदी ने किया था दीपोत्सव का आह्वान
दरअसल बीते शनिवार को अयोध्या पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दीपोत्सव मनाने का आह्वान किया था. उन्होंने कहा था कि 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर सभी राम भक्तों का अयोध्या आना संभव नहीं हो पाएगा। ऐसे में 22 जनवरी को रामभक्त अपने घरों में दीपोत्सव मनाएं. इसके बाद अपनी सुविधानुसार दर्शन करने अयोध्या आएं।
‘सच में राम आए तो मोदी जी से पूछेंगे सवाल’
वहीं मनोज झा ने कहा कि आरजेडी का पक्ष स्पष्ट है… सर्वधर्म समभाव। सबके बीच में समन्वय लेकिन मेरी आस्था मेरी व्यक्तिगत चीज है। इसका सार्वजनिक और भोंडा प्रदर्शन भगवान को भी परेशान करेगा। अगर मर्यादा पुरुषोत्तम सचमुच इस धरती पर आ जाएं। 22 तारीख के बाद, प्राण प्रतिष्ठा के बाद तो दो चार सवाल मोदी जी से ही पूछेंगे।
‘मेरे युवाओं का रोजगार कहां है…’
उन्होंने कहा, भगवान राम मोदी जी से पूछेंगे… मेरे युवाओं का रोजगार कहां है. देश में इतनी महंगाई क्यों है. लोगों के बीच में संपत्ति का बंटवारा इस तरह का क्यों है कि पांच समृद्धि के टापू के समक्ष सबलोग नतमस्तक हैं. ये मर्यादा पुरुषोत्तम भी पूछेंगे।
‘मर्यादा पुरुषोत्तम की उस छवि को नहीं समझते मोदी जी’
उन्होंने कहा, लेकिन मर्यादा पुरुषोत्तम की उस छवि को मोदी जी समझते नहीं हैं। भाजपा के लोग नहीं समझते। उन्होंने मीडिया से कहा, आपसे आग्रह है… आप लोग संदेश को बीजेपी की ओर से उठाने से पूर्व एक बार अपने आप से उसकी व्याख्या कर लें.. उसकी परीक्षा कर लें… नहीं तो वंचित शोषित समाज के लोगों ने जो लिखा…रैदास को क्या करेंगे आप… कबीर को क्या करेंगे….सावित्रीबाई फूले का क्या करेंगे…ज्योतिबाफूले का क्या करेंगे…।
ये भी पढ़ें: Bihar: सीएम नीतीश ने अपनी मां परमेश्वरी देवी को किया नमन
Follow us on: https://twitter.com/HindiKhabar