एक देश, एक चुनाव पर तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- ‘ये लोग तो RSS…’

Tejashwi Yadav
Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी के लोग सही मुद्दे पर बात नहीं करते हैं। ‘एक देश, एक चुनाव’ से खर्च बचेगा तो प्रधानमंत्री विज्ञापन पर इतना खर्च क्यों करते हैं?
‘एक देश, एक चुनाव’ पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर हमला बोला. तेजस्वी यादव ने ‘एक देश, एक चुनाव’ को लेकर कहा कि जो संवैधानिक ढांचा है उस पर ये प्रहार है. इससे क्षेत्र के मुद्दे खत्म हो जाएंगे।
नॉमिनेटेड सीएम और गर्वनर दे दो
तेजस्वी यादव ने कहा, “राज्य का चुनाव यहां प्रदेश के मुद्दों पर होता है. बीजेपी आरएसएस के एजेंडा को लागू करना चाहते हैं। इसलिए हम लोग कहते हैं कि बीजेपी के लोग संविधान के विरोधी हैं। अभी कह रहे हैं ‘एक देश, एक चुनाव’, आगे कहेंगे ‘वन नेशन वन पार्टी’, फिर कहेंगे ‘वन नेशन वन लीडर’, क्या मतलब है? बाद में कहेंगे कि असेंबली के चुनाव की जरूरत ही नहीं है। नॉमिनेटेड सीएम और गर्वनर दे दो।
बीजेपी के लोग सही मुद्दे पर बात नहीं करते
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि बीजेपी के लोग सही मुद्दे पर बात नहीं करते हैं। उन्होंने कहा कि ‘एक देश, एक चुनाव’ से खर्च बचेगा तो प्रधानमंत्री विज्ञापन पर इतना खर्च क्यों करते हैं? इलेक्शन से ज्यादा तो प्रधानमंत्री विज्ञापन पर ही खर्च करते हैं। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर खर्च ही बचाना है तो 11 साल में अब तक कितना विज्ञापन पर खर्च किया गया भारत सरकार हिसाब दे दे। तेजस्वी ने कहा कि जो बिहार में एक फेज में चुनाव नहीं करा सकता, चार-पांच राज्यों में चुनाव नहीं करा सकता, उससे ‘एक देश, एक चुनाव’ पर क्या उम्मीद की जा सकती है?
विपक्ष के नेता असहमति जता रहे हैं
बता दें कि लोकसभा में वोटिंग के बाद ‘एक देश, एक चुनाव’ विधेयक मंगलवार को लोकसभा में पेश किया गया। सदन में विधेयक पेश करने के प्रस्ताव के पक्ष में 269 सांसदों ने मतदान किया, वहीं 198 ने इसके खिलाफ मतदान किया. इस बिल को लेकर लगातार विपक्ष के नेता असहमति जता रहे हैं।
यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री बनते ही बदल गए… ईवीएम के बचाव में आए उमर अब्दुल्ला तो भड़की कांग्रेस, कही ये बात
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप