Bihar: कांशीराम जी को भी भारत रत्न मिलता तो अपार खुशी होती- तेजस्वी यादव
Tejashwi Says: बिहार में जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न मिलने की घोषणा से खुशी है। इस संबंध में तेजस्वी यादव ने पत्रकारों से बात की। उन्होंने कहा कि अगर कांशीराम जी को भी साथ में भारत रत्न मिल जाता तो अपार खुशी होती।
‘जातीय गणना के बाद केंद्र को लेना पड़ा निर्णय’
बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा, “ये हम लोगों की बहुत पुरानी मांग रही है। जब प्रधानमंत्री विधानसभा के प्रांगण में आए थे तो भी हमने ये मांग रखी थी… बड़ी खुशी की बात है कि शोषित, वंचित समाज के जो सबसे बड़े पैरोकार जो रहे हैं, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न मिला है। लेकिन इसका असर राजनीतिक तौर पर भी देखा जाएगा कि जो हम लोगों ने जातीय गणना कराई है। उसके बाद जो संख्या निकल कर आई उसके बाद ही भारत सरकार को यह निर्णय लेना पड़ा।
‘चुनाव से पहले या बाद में… फर्क नहीं पड़ता’
उन्होने कहा, खैर जो भी बात हो लेकिन भारत रत्न मिला है। इसकी हम लोग खुशी मनाते हैं। चुनाव से ठीक पहले दिया जाए या बाद में, लेकिन बात यह है कि हम लोगों की मांग पूरी हुई है। लालू, तेजस्वी ही नहीं सभी समाजवादी नेताओं ने इसकी मांग लगातार की है। उन्होंने कहा अच्छा होता कि साथ में कांशीराम जी को भी भारत रत्न मिल जाता है तो और भी अपार खुशी होती।
रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार
यह भी पढ़ें: कर्पूरी ठाकुरः जहां रहेगा वहीं रौशनी लुटाएगा, किसी चराग़ का अपना मकां नहीं होता…
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।